एकतरफ जहां फैंस विराट कोहली-अनुष्का की रिसेप्शन पार्टी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं, टीम इंडिया के अन्य स्टार क्रिकेटर अपने बड़े भाई की शादी को लेकर काफी उत्साहित हैं। जी हां, इस क्रिकेटर का नाम हार्दिक पांड्या है। हार्दिक के बड़े भाई क्रुणाल पांड्या की शादी 27 दिसंबर को होने वाली है। क्रुणाल अपनी लांगटाइम गर्लफ्रेंड पंखुड़ी शर्मा के साथ विवाह के बंधन में बंधने वाले हैं। लेकिन उससे पहले आज जुहू के JW marriot होटल में मेहंदी सेरेमनी का आयोजन किया गया है। इस सेरेमनी में क्रुणाल पांड्या जमकर डांस कर रहे हैं।
दरअसल, पंखुड़ी शर्मा की करीबी दोस्त ध्रुवी नंदा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो पोस्ट की है। इस वीडियो में क्रुणाल फिल्म ‘रामलीला’ के गाने ‘ततड़- ततड़‘ पर खूब ठुमके लगा रहे हैं। क्रुणाल स्टेज पर अकेले डांस कर रहे हैं। जबकि नीचे हार्दिक पांड्या भी उनका बखूबी साथ दे रहे हैं।
इससे पहले ध्रुवी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो पोस्ट की थी। इस वीडियो में पंखुड़ी को मेहंदी आर्टिस्ट मेहँदी लगा रहे हैं। साथ ही बैकग्राउंड में फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी का ‘कबीरा’ गाना बज रहा है।
आपको बता दें, इससे पहले हार्दिक पांड्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर डाली थी। इस तस्वीर में हार्दिक अपने बड़े भाई क्रुणाल के साथ नजर आ रहे थे। साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, ” मेरे भाई की शादी है। ये तस्वीर जुहू के JW Marriot होटल की है।
मालूम हो, क्रुणाल ने पिछले महीने ही अपनी शादी का ऐलान किया था। साथ ही उन्होंने कहा,”हम परिवार के सदस्यों और करीबी रिश्तेदारों की मौजूदगी में शादी करेंगे। उसी शाम को रिसेप्शन होगा। मैं बहुत खुश हूं क्योंकि मैं उस लड़की के साथ शादी कर रहा हूं जो मेरी दोस्त जैसी है और मुझे समझती है।”