शनिवार को विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा कोहली द्वारा सोशल मीडिया पर अपलोड किया एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। बात दरअसल ये थी कि मुंबई सड़क पर लग्जरी कार में बैठा एक शख्स अपनी गाड़ी के शीशे से कूड़ा बाहर सड़क पर फेंक देता है। अनुष्का शर्मा इस वीडियो में रोड पर गाड़ी से चलते हुए शीशा नीचे करके कचरा फेंकने वाले लोगों से बेहद खफा दिखती हैं और उन्हें ऐसी हरकत करने के लिए खूब फटकार लगाती हैं।
इस पूरे मामले को विराट कोहली अपने कैमरे में कैद कर लेते हैं और सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड करने के बाद पूरे देश में सनसनी फैल जाती है। देखते ही देखते एक घंटे में इस वीडियो पर बड़ी तादात में लोग के कमेंट आते हैं जहां भारत की लोगों की मानसिकता को लेकर कई तरह के सवाल उठाए जाते हैं। जिस व्यक्ति को अनुष्का ने फटकार लगाई है उसकी पहचान अरहान सिंह नाम के रुप में हुई है।
हालांकि इस वीडियो के अपलोड होने के बाद अरहान ने फेसबुक पर स्पष्टीकरण देते हुए अनुष्का शर्मा को ‘क्रेजी रोडसाइड पर्सन’ कहा है। उन्होंने यह भी कहा कि “मैनें कचरा गलती से अपनी लक्जरी कार की खिड़की से बाहर फेंक दिया था, लेकिन जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल अनुष्का ने किया वह कूड़े से कम नहीं था। अरहान ने विराट कोहली की सोच पर भी सवाल उठाया जिसने वीडियो शूट किया और इसे वायरल बना दिया।”
बहुत ही कम लोगों को ये बात पता होगी कि अरहान सिंह को एक्टिंग का बचपन से ही काफी शौक है। इतना ही नहीं बचपन में बतौर बाल कलाकार अरहान फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। साल 1996 में शाहरुख़ खान और सोनाली बेंद्रे की फिल्म ‘इंग्लिश बाबू देसी मेम’ नाम की फिल्म में वो बतौर बाल कलाकार काम कर चुके हैं।
अरहान अभी भी बॉलीवुड सितारों के साथ अपनी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते दिखते हैं जिनमें काजोल और गोविंदा जैसे दिग्गज कलाकार शामिल हैं।


अपने दोस्तों के साथ अरहान की हालिया तस्वीर।

अपनी मां गीतांजली एलिजाबेथ के साथ अरहान सिंह।