आईपीएल का रोमांच अपने चरम पर है। अकूत धन वाले इस लीग से जुड़े खिलाड़ी अपनी शानोशौकत के लिए दुनिया भर में जाने जाते हैं। यह दिग्गज आए दिन अपनी दिलकश तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड करते रहते हैं। सोशल मीडिया और फैशन के इस दौर में सेलिब्रिटीज ही नहीं आम आदमी भी अपने आपको स्टाइलिश दिखाने का प्रयास करता नज़र आ रहा है। मीडिया और प्रशंसकों के जेहन में रहने के लिए खेल जगत से जुड़े दिग्गज भी अपने आपको स्टाइलिश रखने लगे हैं। वो चाहते हैं कि उनके फैंस उनके स्टाइल को अपनाते रहे। ऐसे ही आईपीएल की दिग्गज टीम मुंबई इंडियंस से जुड़े एक हरफनमौला खिलाड़ी हैं क्रुणाल पांड्या जो अपने फैशन सेंस की वजह से सुर्ख़ियों में बने हुए हैं।
क्रुणाल अपने स्टाइल का प्रदर्शन सोशल मीडिया खासकर इंस्टाग्राम पर करते रहते हैं। इंस्टाग्राम पर उनकी तस्वीरों को देख कर यह कहा जा सकता है कि इस मामले में वो कामयाब होते दिख रहे हैं और इसमें कोई शक भी नहीं कि आने वाले समय में वो अपने कमाल के फैशन को लेकर सुर्ख़ियों में भी छाए रहेंगे। यहाँ हम एक नज़र डालेंगे उनके स्टाइल पर जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।
अपनी चुस्त और दुरुस्त खूबी के चलते खेल के मैदान पर कई कारनामे करने वाले क्रुणाल अपनी सेहत का बखूबी ख्याल रखते हैं। अपने आपको फिट रखने के लिए वो रोजाना जिम जाते हैं और व्यायाम भी करते हैं। आरामदायक और स्टाइलिश ट्रैक सूट के साथ व्हाइट स्नीकर्स पहने क्रुणाल का लुक देखने लायक बनता है। उनकी कलाई पर बंधी ट्रैक सूट के कलर से मेल खाती घड़ी इस बात की ओर इशारा करती है कि फैशन के मामले में उनका कोई सानी नहीं है।
स्टाइलिश क्रुणाल (Picture Source: Instagram / krunalpandya_official)
कई मौकों पर आईपीएल में मुंबई इंडियंस के फैंस को जश्न मनाने का मौका दे चुके क्रुणाल अपने निराले अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं। हरे रंग के सूट के साथ मैचिंग मेटैलिक शाइन शूज़ में वो बेहद दिलकश लग रहे हैं। शानदार तरीके से खड़े क्रुणाल को मुस्कुराता देख कर उनके नवाबी अंदाज़ का अंदाज़ा लगाया जा सकता है।
क्रुणाल का यह अंदाज़ (Picture Source: Instagram / krunalpandya_official)
बाएं हाथ के ऑलराउंडर क्रुणाल का कूल अंदाज़ देखने लायक बनता है। अपने आपको स्टाइलिश दिखाने के लिए वो हर संभव प्रयास करते हैं। इस सिंगल ब्रेस्टेड ब्लू ब्लेज़र में वो बेहद स्मार्ट दिख रहे हैं। ज़ाहिर सी बात है इस वजह से ही उनका अंदाज़ उन्हें इस मामले में सबसे जुदा रखता है।
मैन इन ब्लू (Picture Source: Instagram / krunalpandya_official)
खेल के मैदान पर अपने हुनर का लोहा मनवाने वाले क्रुणाल असल जिंदगी में भी काफी एक्टिव रहते हैं। वो अपने खान-पान और पहनावे का विशेष ध्यान रखते हैं। एक खास मौके पर एसएस होम ब्रांड के ग्रे ब्लेज़र सूट में पांड्या का स्टाइल सबका मन मोह रहा था। उन्हें इस रूप में देखकर ऐसा लग रहा था मानो कोई पेशेवर मॉडल शानदार पोज दे रहा है।
सूट-बूट अवतार (Picture Source: Instagram / krunalpandya_official)
सिर्फ ब्लेज़र और सूट ही नहीं बल्कि क्रुणाल एथनिक आउटफिट्स को भी अच्छी तरह पहनना जानते हैं। उन्हें वक़्त के हिसाब से खुद को बदलना आता है। गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर क्रुणाल, गहरे हरे और पीले रंग के पारंपरिक परिधान में देखे गए। इस ड्रेस में वो बेहद सजग दिख रहे थे। उन्हें देख कर यह कहा जा सकता है कि वो मौका मिलते ही अपने फैशन सेंस को बयां करना नहीं भूलते।
पारंपरिक परिधान में क्रुणाल (Picture Source: Instagram / krunalpandya_official)