साल 1975 में आई फिल्म शोले में अमिताभ और धर्मेन्द्र के किरदार जय-वीरू की दोस्ती आज भी दोस्ती की मिसाल के रूप में लोगों के जेहन में कैद है। भारतीय क्रिकेट में भी दोस्ती की मिसाल पेश करते कुछ क्रिकेटर ऐसे हैं जिनकी दोस्ती के किस्से अक्सर चर्चा में रहे । मैदान पर शुरु हुए करियर के साथ इनकी ऑन और ऑफ फील्ड केमेस्ट्री लोगों को बहुत पसंद आई लेकिन कुछ किस्से ऐसे भी रहे जिनसे कम लोग ही वाकिफ होंगे। आईये जानते हैं इन भारतीय क्रिकेट की इन मशहूर जोड़ियों के बारें में।
वैसे तो विनोद कांबली को सचिन का सबसे जिगरी दोस्त कहा जाता है लेकिन सचिन और सौरव गांगुली की दोस्ती काफी पुरानी हैं। सचिन और सौरव ने बचपन से ही साथ में क्रिकेट खेला है। कहा जाता है अंडर 15 क्रिकेट के दौरान सचिन कई बार सौरव को परेशान किया करते थे। सौरव जब 14 साल के हुआ करते थे इंदौर में चल रहे नेशनल कैंप के दौरान सचिन ने सौरव के कमरे में पानी भर दिया था। उस दौरान पर बेड पर सो रहे थे। 1992 क्रिकेट वर्ल्ड कप में जब सौरव का चयन टीम में नहीं हुआ था तो सचिन ने सौरव के बल्ले से बल्लेबाज़ी की थी।
सचिन और सौरव
भारत के सबसे सफलतम कप्तानों में शुमार कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना की दोस्ती किसे से नहीं छुपी है। राष्ट्रीय टीम से लेकर आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स तक दोनों के बीच जबरदस्त तालमेल देखा गया है। दोनों ने ही अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत लगभग एक साथ ही शुरु की थी। 2004 में धोनी के वनडे डेब्यू के एक साल बाद रैना ने भी टीम इंडिया में अपनी जगह बना ली थी और यहां से दोनों के बीच अटूट रिश्ते की कहानी ने जन्म लिया। धोनी की अगुवाई में रैना ने कई साल उनके साथ क्रिकेट खेला है। टीम के चयन के मौके भी धोनी अक्सर रैना को टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के हक में दिखे हैं। दोनों बल्लेबाज़ों ने एक साथ बल्लेबाज़ी करते हुए टीम इंडिया को कई मौकों पर जील दिलाई है। आईपीएल में भी दोनों खिलाड़ियों ने अपना करियर चेन्नई सुपर किंग्स के साथ शुरु किया था।
धोनी और रैना
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की दोस्तों की फेहरिस्त वैसे तो काफी लंबी है। भारतीय क्रिकेट टीम में भी उनके कई करीबी दोस्त हैं जिनमें दिल्ली से ताल्लुख रखने वाले शिखर धवन का भी नाम शामिल है। लेकिन आईपीएल में आरसीबी से खेलने वाले भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल को उनका काफी अच्छा दोस्त माना जाता है। कहा जाता है कि विराट युजवेंद्र को उनकी गेंदबाज़ी के अलावा फनी पर्सन होने के नाते भी काफी पसंद करते हैं। कई मौकों पर विराट को युजवेंद्र की खिल्ली उड़ाते देखा गया है। युजवेंद्र के दुबले-पतले होने के कारण भी विराट उनसे काफी मजे़ लिया करते हैं।
विराट और युजवेंद्र
टीम इंडिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग और नेहराजी के नाम से मशहूर तेज़ गेंदबाज़ आशीष नेहरा की दोस्ती का किस्सा काफी पुराना हैं। दिल्ली से ताल्लुख रखने वाले दोनों खिलाड़ी बचपन से ही एक दूसरे के काफी घनिष्ठ मित्र हैं। घरेलू क्रिकेट के दौरान दोनों ने एक साथ लंबा संघर्ष किया है। दोनों मैच खेलने के लिए स्कूटर में बैठकर जाया करते थे। इस दौरान सहवाग स्कूटर चलाते थे और नेहरा किट- बैग पकड़कर पीछे बैठते थे। वहीं लौटते वक्त स्कूटर चलाने की बारी नेहरा की होती थी। दोनों क्रिकेटरों ने आईपीएल में भी एक साथ खेला है। नेहरा के बेहतरीन प्रदर्शन से प्रभावित होकर ही सहवाग ने नेहरा का नाम नेहराजी रख दिया था।
सहवाग और नेहरा
कर्नाटक से एक साथ घरेलु क्रिकेट खेलने वाले भारतीय दिग्गज़ खिलाड़ी राहुल द्रविड़ और अनिल कुंबले की दोस्ती के बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं। भारत की दीवार कहे जाने वाले द्रविड़ औ जंबो के नाम से मशहूर कुंबले ने भारतीय टीम को कई मैच अपने दम पर जिताए हैं। कहा जाता है कि कुंबले को शांत कर पाना किसी के बस की बात नहीं थी। यहां तक कि सचिन, गांगुली जैसे खिलाड़ी भी उनके आक्रमक रवैये से खौफ खाते थे, ऐसे में राहुल ही कुंबले पर काबू पा सकते थे।
द्रविड़ और कुंबले