भारतीय वनडे क्रिकेट टीम के उपकप्तान और ‘हिटमैन’ के नाम से मशहूर दिग्गज बल्लेबाज़ रोहित शर्मा के खेल के हुनर से पूरी दुनिया बखूबी वाकिफ़ है। स्टेडियम पर चौकों-छक्कों की बौछार करने वाले रोहित विज्ञापन जगत में भी छाये रहते हैं। ताज़ा जानकारी के मुताबिक मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित ने खेल का सामान बनाने वाली दिग्गज कंपनी एडिडास के साथ अपने करार को बढ़ा लिया है। साल 2013 से वो इस नामी गिरामी कम्पनी के साथ से जुड़े हुए हैं।

Picture Source :- Instagram
विश्वविख्यात बॉन्ड एडिडास के साथ अपने करार पर बोलते हुए रोहित ने कहा कि “मुझे लगता है कि खिलाड़ियों के लिए एडिडास सबसे अच्छा ब्रांड है। वो हमेशा खिलाड़ियों की समस्याओं को ध्यान में रखकर अपने उत्पादों में बदलाव करते रहते हैं, इसके अलावा वो खिलाड़ियों के आराम का भी ख्याल रखते हैं जिससे हमें चोटों से उबरने में मदद मिलती है। मुझे उनके उत्पादों पर पूरा भरोसा है और वो काफी आरामदेह होते हैं।” इस संबंध में आगे बोलते हुए रोहित ने कहा कि “एडिडास एक प्रमुख स्पोर्ट्स ब्रांड है और इन्होंने जमीनी स्तर पर खेलों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।” बता दें कि रोहित के अलावा ढिंग एक्सप्रेस के नाम से मशहूर धावक हिमा दास, हॉकी खिलाड़ी मनप्रीत सिंह और हेप्टाथलीट स्वप्ना बर्मन भी एडिडास से जुड़ी हुई हैं।
गौरतलब है कि समुद्र में होने वाले प्लास्टिक प्रदूषण के प्रति लोगों में जागरूकता फ़ैलाने के लिए साल 2018 में, रोहित ने एडिडास के साथ मिलकर वैश्विक स्तर पर ‘रन फॉर द ओसियन’ नमक अभियान चलाया था। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के बाद रोहित शर्मा तीसरे ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेजी से 8,000 रन बनाये हैं।