भारतीय क्रिकेटरों के साथ-साथ उनकी पत्नियां भी इन दिनों सोशल मीडिया पर बेहद ही एक्टिव रहती हैं। आए दिन इनके मज़ेदार पोस्ट हमें देखने को मिलते रहते हैं। कई दफा इनके पोस्ट और कमेंट इतने मज़ेदार होते हैं कि ये सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं। हाल ही में टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज़ रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका में प्रैक्टिस सेशन के बाद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के साथ एक तस्वीर पोस्ट की। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा “अच्छे प्रैक्टिस सेशन के बाद फुर्सत के कुछ सुनहरे पल।”
इस तस्वीर में रोहित ने युजवेंद्र चहल को भी टैग किया था। इस तस्वीर के पोस्ट होने के बाद चहल ने रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह को टैग करते हुए कमेंट किया। रितिका से चुटकी लेते हुए चहल ने इस कमेंट में लिखा “भाभी जी आपको जलन हो रही है क्या?”

फिर क्या था इसके बाद रितिका भी कहां पीछे रहने वाली थीं। उन्होंने झट से चहल के कमेंट का जवाब देते हुए लिखा “हाहाहा तुम मेरा दिम्माग पढ़ लेते हो।”

रितिका के इस कमेंट का जवाब चहल ने कुछ इस अंदाज़ में देते हुए लिखा “कोई बात नहीं भाभी, बस एक महीने की बात है जब तक मैं भईया का ख़्याल रखूंगा।”इंस्टाग्राम पर इस मज़ेदार बात-चीत के बाद फैंस ने भी बड़े मज़ेदार कमेंट करके चहल की चुटकी ली।
