टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार 23 नवंबर को मेरठ में अपनी गर्लफ्रेंड नूपुर नागर से शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। ऐसे में वो अब नागपुर में 24 नवंबर से होने वाले दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे। लेकिन भुवनेश्वर के साथ-साथ भारत के सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन ने भी नागपुर टेस्ट से अपना नाम वापस ले लिया है। धवन ने निजी कारणों का हवाला देते हुए दूसरे टेस्ट से अपना नाम वापस लिया है। पहला टेस्ट खत्म होने के बाद धवन ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया जिसमें वो भुवनेश्वर कुमार के साथ नज़र आए। इस वीडियो के ज़रिए धवन ने भुवी की शादी को लेकर उनकी टांग भी खींची।
धवन ने वीडियो में भुवनेश्वर से बात करते हुए कहा “लो जी हमारा एक शेर जोरू का गुलाम बन जाएगा। इससे पूछते हैं कि मोतीचूर का लडडू जो खाए वो पछताए या जो न खाए वो पछताए।”
इस पर वीडियो भुवनेश्वर कुमार ने कहा “अभी तक तो मैं भारत के लिए मैच खेल रहा था तो शादी की तैयारी मैंने कुछ नहीं की, जो तैयारियां की वो घर वालों ने की। अभी मैच में मैं व्यस्त था तो इस बारे में ज़्यादा कुछ सोचा नहीं और पता नहीं कैसे फीलिंग आएगी मुझे। जो मैंने इन लोगों (धवन की तरफ इशारा करते हुए) से अनुभव लिया है वो ये कि मज़ा बहुत आता है।”
इस पर धवन ने कहा ” मुझे तो ऐसा लग रहा है कि तू (भुवी) अभी से जोरू का गुलाम बना हुआ है।” इस भुवनेश्वर ने कहा ” मुझे तो ऐसा नहीं लगता। शायद इसे प्यार कहते हैं।”
आपको बता दें भुवनेश्वर कुमार टीम इंडिया के अपने साथी खिलाड़ियों के लिए दिल्ली में 30 नवंबर को भव्य रिसेप्शन का आयोजन करेंगे जिसमें भारतीय खिलाड़ी अपनी शिरकत करेंगे।