साल 2010 में पाकिस्तान टीम के क्रिकेट स्टार शोएब मलिक ने भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से शादी कर ली थी। लेकिन इसके पहले उनका नाम मॉडल- कम-एक्ट्रेस शयाली भगत से जुड़ा था। खबरों के मुताबिक शोएब और शयाली एक दूसरे के प्यार में थे। इसी दौरान शोएब का नाम एक विवाद के तौर पर एक दूसरी लड़की आयशा सिद्दकी से जुड़ा था। खबरों के मुताबिक शोएब ने आयशा से फोन पर शादी की थी और इस तरह सानिया उनकी दूसरी बीवी होतीं। लेकिन ये बात सिर्फ एक बकवास साबित हुई। वहीं कुछ दिनों बाद शयाली भगत का इंटव्यू टाइम्स ऑफ इंडिया ने लिया और इस इंटरव्यू में शयाली ने शोएब मलिक के साथ अपने अफेयर के बारे में खुलकर बातचीत की।
शयाली ने कहा था, “मैं शोएब को डेट नहीं कर रही थी। मैं शोएब के साथ अंतिम बार तब थी जब हमें एक साथ फिल्म ऑफर की गई थी। हालांकि, बाद में फिल्म निर्माता शोएब मलिक के लीड एक्टर के तौर वाला आइडिया मार्केट नहीं कर पाए। क्योंकि वह एक पाकिस्तानी क्रिकेटर हैं। और बाद में 26/11 हो गया और उन्हें कास्ट करने के चांसेज भी खत्म हो गए। मैं मुंबई में रहती हूं और मैंने ताज हमले में अपने कुछ दोस्तों को खोया। इसीलिए मैंने लोगों की भावनाओं को समझते हुए फिल्म के ऑफर को ठुकरा दिया। मैं अपना नाम और करियर तबाह नहीं करना चाहती थी।”
जब उनसे पूछा गया कि क्या वह शोएब की ओर आकर्षित थीं। तो उन्होंने कहा था कि कोई किसी की ओर एक या दो मीटिंग में आकर्षित नहीं हो सकता और मैं तो कतई नहीं। शयाली से पूछा गया कि आपने तो कहा था कि आप शोएब के बहुत करीब हैं लेकिन लव और रिलेशनशिप के बारे में बात करना बहुत जल्दबाजी होगी, वो क्या था? इस पर शयाली ने कहा था कि वो सब फिल्म की मार्केटिंग रणनीति थी। आप तो जानते हैं कि एक फिल्म इंडस्ट्री कैसे चलती है।