बॉलीवुड के मोस्ट एलिजिबल बैचलर सलमान खान की गर्लफ्रेंड की लिस्ट काफी लंबी रही है। हाल ही में मीडिया में इस खबर ने खूब ज़ोर पकड़ा था कि सलमान और विदेशी एक्ट्रेस यूलिया वंतूर रिलेशनशिप में हैं। चर्चा तो इस बात की भी थी कि ये दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। लेकिन फिर ये खबर आई कि इन दोनों का ब्रेक-अप हो गया है और यही वजह है कि अब यूलिया का नाम सलमान की एक्स-गर्लफ्रेंड की फेहरिस्त में शामिल होता है। अब जब दोनों का रिश्ता टूट चुका है तो ऐसे में ये बात सामने आ रही है कि यूलिया की एक पूर्व भारतीय कप्तान के साथ नज़दीकियां बढ़ रहीं हैं। आपको बता दें ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ मोहम्मद अज़हरुद्दीन हैं।
वेबसाइट स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान की एक्स-गर्लफ्रेंड यूलिया और अज़हरुद्दीन की दोस्ती काफी बढ़ गई है और इन दिनों ये दोनों एक-दूसरे के संपर्क में हैं। गौरतलब है कि हाल ही में अज़हरुद्दीन और यूलिया दोनों दुबई में थे। दरअसल, ये दोनों दुबई में टी-10 लीग क्रिकेट के लिए वहां मौजूद थे। सलमान खान के छोटे भाई सोहेल खान की टीम ‘मराठा अरबेनियन्स’ टीम इस लीग का हिस्सा थी और अज़हर और यूलिया दोनों ही सोहेल की टीम को सपोर्ट करने के लिए दुबई गए हुए थे। स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक इन दोनों को वहां कई बार साथ में स्पॉट किया गया। इतना ही नहीं इन दोनों को पार्टी में भी साथ में मस्ती करते हुए देखा गया।
आपको बता दें अज़हरुद्दीन की पूर्व पत्नी संगीता बिजलानी अज़हर से शादी करने के पहले संगीता सलमान खान के साथ रिश्ते में थीं। मज़े की बात तो ये है कि संगीता के आज भी सलमान के साथ अच्छे रिश्ते हैं। न सिर्फ सलमान बल्कि उनके पूरे परिवार के साथ भी संगीता का घुलना-मिलना है। यहां तक की सलमान के घर पर भी संगीता का जाना-आना है। अब देखना ये होगा कि अज़हर और यूलिया की बीच बढ़ रही नज़दीकियों की खबर में किस हद तक सच्चाई है।