मौजूदा दौर में फैशन का खुमार सभी के सिर चढ़कर बोल रहा है। लोग अपने आपको स्टाइलिश रखने के लिए नए-नए तरीके अपनाते रहते हैं। हो भी क्यों ना, उन्हें भी बदलते ट्रेंड के साथ खुद को बदलना अच्छा लगता है। खेल की दुनिया के खिलाड़ी भी अक्सर अपने फैशन को लेकर चर्चा में रहे हैं। इस मामले में क्रिकेटर भी कुछ कम नहीं है। आज क्रिकेट और फैशन एक ही सिक्के के दो पहलू बन चुके हैं। इसी वजह से क्रिकेट स्टार भी अपने फैशन और पहनावे को लेकर सजग रहने लगे हैं। अक्सर खिलाड़ी अपने आप को स्टाइलिश रखने के लिए टी-शर्ट, स्नीकर्स और जैकेट का सहारा लेते हैं। यहाँ हम एक नजर डालेंगे उन खिलाड़ियों पर जो अपनी स्टाइलिश टी-शर्ट को लेकर बने हुए है सुर्ख़ियों में।
गुलाबी रंग की टी-शर्ट और नीले रंग के जैकेट में भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह बेहद दिलकश नज़र आ रहे हैं। हरभजन वैसे भी अपने पहनावे को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। इसलिए उनका यह अंदाज़ उन्हें सभी से जुदा रखता है।
गुलाबी रंग में हरभजन सिंह (Picture Source :- Instagram)
हार्दिक पांड्या का फैशन जगजाहिर है। अपने खास तरह के फैशन के लिए मशहूर हार्दिक आए दिन अख़बारों की सुर्ख़ियों में छाए रहते हैं। अक्सर उन्हें रंग-बिरंगे कपड़ो में देखा जाता रहा है। इस दौरान हार्दिक ऑलिव ग्रीन रंग के जैकेट और ऑलिव ग्रीन रंग के ट्राउज़र्स के साथ नीले-ग्रे रंग की टी-शर्ट और स्नीकर्स में नजर आए। खास तौर पर उनके सफ़ेद जूते तो उनके फैशन में चार चाँद लगा देते हैं।
हार्दिक पांड्या भी नहीं है किसी से कम (Picture Source :- Instagram)
इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ स्टीवन थॉमस फिन खुद को स्टाइलिश रखना बखूबी जानते हैं। उनके द्वारा पहना गया कोई भी ड्रेस फैशन का प्रतिक बन जाता है। इस दौरान उन्होंने हाफ़ बाजू की टी-शर्ट पहनी हुई थी। इस ड्रेस में उन्हें देखकर ऐसा लग रहा हो मानो वो शॉपिंग करने जा रहे हैं।
स्टीवन फिन के फैशन का यह अंदाज़ (Picture Source :- Zimbio)
देखने लायक हैइस तस्वीर में इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने डेनिम जैकेट और बेज पैंट साथ नीले रंग की टी-शर्ट पहनी हुई थी। डेनिम जैकेट के नीचे टी-शर्ट पहने का उनका फैसला उन्हें इतना स्टाइलिश बनाएगा शायद यह उन्हें भी नहीं पता होगा। फ्लिंटॉफ का यह अंदाज़ उनपर बखूबी जच रहा था।
एंड्रयू फ्लिंटॉफ का ड्रेसिंग सेंस (Picture Source :- Instagram)