ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट का वार्षिक पुरस्कार समारोह का भव्य आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया था। रेड कार्पेट पर चहलकदमी जोरो पर थी। ऑस्ट्रेलियन प्लेयरों के ठाठ देखें नहीं बन रहा था। इस समारोह में शरीक़ प्रत्येक खिलाड़ी की शानोशौकत देखने लायक थी। हम यहाँ उन चुनिंदा खिलाड़ियों की तस्वीरों को आप से साझा करने जा रहें हैं जिन्हें देखकर आप कह उठेंगे वाह…. क्या बात है।
हारून, पत्नी एमी फिंच के साथ इस समारोह में पहुंचे थे। इस भव्य समारोह में औरों से काफी जुदा दिख रहे थे। अपनी ड्रेसिंग सेन्स के लिए जाने जाने वाले हारून पत्नी एमी का भी ख्याल रखना नहीं भूलते।
हारून और एमी फिंच (Picture Source :- Cricket.com.au)
इस भव्य समारोह में एडम ज़म्पा और हैरियट पामर मुस्कुराते हुए दिख रहे थे। इस दौरान हैरियट ने एक ऑफ-शोल्डर गुलाबी कैपेलज़ाज़ो क्यूट्योर ड्रेस पहनी थी जिसमें स्लीव्स और रफ़ल्स लगे हुए थे। दोनों का यह अंदाज़ खूब लग रहा था।
एडम ज़म्पा और हैरियट पामर (Picture Source :- Cricket.com.au)
ऑस्ट्रलिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज ट्रैविस हेड, जेसिका डेविस के साथ नज़र आए। दोनों कपल देखने में काफी खूबसूरत लग रहे थे। सभी की नज़रें उन्हें ही देख रही थी।
ट्रैविस हेड और जेसिका डेविस (Picture Source :- Cricket.com.au)
मार्कस स्टोनिस और बेन अपने अलग तरह के फैशन से सबका ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रहें। इस दौरान दोनों सफ़ेद सूट में नज़र आए। एक तरह के चश्मे में दोनों का लुक देखने लायक था। मार्कस के स्नीकर्स और बेन के सफ़ेद छाते ने लोगों के बीच कौतुहल का विषय बने हुए थे।
मार्कस स्टोनिस और बेन अब्बातगेलो (Picture Source :- Cricket.com.au)
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मेग इस भव्य समारोह में सफेद ड्रेस में नज़र आई। इस दौरान वो अपनी अदाओं से लोगों का ध्यान अपनी ओर खीचनें में कामयाब होती दिख रही थी।
मेग लैनिंग (Picture Source :- Cricket.com.au)
मिशेल स्टार्क और एलिसा हीली ने इस कार्यक्रम में सादगी का परिचय दिया। एलिसा ने नारंगी रंग की ड्रेस पहने हुई थी। आपको बता दें एलिसा को बेलिंडा क्लार्क अवॉर्ड के साथ-साथ वनडे और टी20 महिला प्लेयर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला है।
मिशेल स्टार्क और एलिसा हीली (Picture Source :- Cricket.com.au)
इस रंगारंग कार्यक्रम में लाल जोड़ें में जेसिका थोरपे अपने पार्टनर मिशेल स्वेपसन के साथ मनमोहक रूप में नज़र आई। दोनों को देखकर लग रहा था मानो बहुत जल्दी ही किसी पर क़यामत आने वाली है। इनका गेट-अप दूसरों से अलग ही था।
मिशेल स्वेपसन और पार्टनर जेसिका थोरपे (Picture Source :- Cricket.com.au)
ऑल-राउंडर एलिसे पेरी इस समारोह में हूप-नेक डीप ग्रीन ड्रेस में नज़र आई। उनका यह अंदाज़ बेहद निराला लग रहा था।
एलिसे पेरी (Picture Source :- Cricket.com.au)
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टीम पेन अपनी पत्नी बोनी संग इस समारोह में क़यामत ढाते नज़र आए। दोनों के चेहरों की चमक के आगे बिजलियों की चमक फीकी पड़ रही थी। कैपेलज़ो कॉट्योर ड्रेस के साथ ऊँची एड़ी की जूती में पत्नी बोनी का रूप देखते ही बनता है। इनके इस अवतार को देखकर लगता है मानों बादल बिजलियाँ गिराने को बेताब नज़र आ रहे हो।
टिम पेन और पत्नी बोनी (Picture Source :- Cricket.com.au)
बात करें ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के वार्षिक पुरस्कार समारोह की तो, ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सालाना पुरस्कार समारोह में सर्वोच्च सम्मान ‘एलन बॉर्डर पदक’ से सम्मानित किया गया। ऑफ स्पिनर नाथन लॉयन को टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से नवाज़ा गया। मार्कस स्टोइनिस को ऑस्ट्रेलिया का वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर अवार्ड मिला। वहीं टी20 प्लेयर ऑफ द ईयर का अवार्ड ग्लैन मैक्सवेल की झोली में आया। महिला टीम की विकेटकीपर एलिसा हीली को सोमवार को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के सर्वोच्च पुरस्कारों से नवाजा गया।
इसे भी पढ़े :- Commonwealth Games : रुपिंदर कौर, ऑस्ट्रेलिया की दंगल गर्ल