भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान और उनकी वाइफ सागरिका घाटगे सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। हाल ही में जहीर खान ने 7 अक्टूबर को अपना 40वां जन्मदिन मनाया। जहीर अपने जन्मदिन को खास बनाने के लिए अपनी वाइफ सागरिका घाटगे के साथ मालदीव पहुंचे हुए हैं।
सागरिका ने सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट कर ये जानकारी दी, जिसमें वह जहीर के साथ मालदीव में समंदर का आनंद लेती नजर आ रही हैं। सागरिका ने अपनी पोस्ट में लिखा, “अगले कुछ दिन जन्नत में।” बता दें कि जहीर और सागरिका मॉलदीव के मनाफारु आइलैंड के जेए मनाफारु रिसॉर्ट में ठहरे हैं।
सोशल मीडिया पर पोस्ट दूसरे फोटो में सागरिका अपने पति जहीर के साथ सेल्फी क्लिक करती नजर आ रही हैं। साथ ही उन्होंने लिखा, ” हैप्पी बर्थडे हस्बैंड। आई लव यू।”
तीसरे फोटो में जहीर और सागरिका समंदर किनारे रोमांटिक पलों का आनंद ले रहे हैं। चारों तरफ फैले समंदर और सुकून के इन पलों के बीच जहीर और सागरिका की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
गौरतलब है कि मॉलदीव जहीर और सागरिका की फेवरेट हॉलीडे डेस्टिनेशन में से एक हैं। पिछले साल नवंबर में शादी के बाद दोनों ने मॉलदीव के एक प्राइवेट आइलैंड पर हनीमून मनाया था।