विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का दूसरा रिसेप्शन आज शाम मुंबई में होगा। रिसेप्शन पार्टी मुंबई के लोउर परेल इलाके में स्थित ‘द सेंट रेजिस होटल’ में आयोजित की जाएगी। इस रिसेप्शन में करीब 300 मेहमान शामिल होंगे, जिनमें फिल्मी जगत के अलावा बिजनेस, राजनीति और क्रिकेट जगत की तमाम हस्तियां भी शिरकत करेंगी। कार्ड के अनुसार रिसेप्शन 8.30 बजे शुरू होगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, इस पार्टी में सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह सहित टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी शामिल होंगे। वहीं बॉलीवुड से आदित्य चोपड़ा, रानी मुखर्जी, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, आमिर और सलमान खान के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।
बता दें, दिल्ली के ताज डिप्लोमेटिक इंक्लेव में 21 दिसंबर को विराट-अनुष्का एक रिसेप्शन दे चुके हैं। दिल्ली के रिसेप्शन में शिखर धवन और सुरेश रैना के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शिरकत की थी। इससे पहले दोनों ने खुद पीएम के पास जाकर उन्हें रिसेप्शन में आने का न्योता दिया था। साथ ही गायक गुरदास मान ने पार्टी में जमकर पंजाबी तड़का लगाया। गुरदास मान ने अपने कई हिट्स गानों पर जमकर मेहमानों को नचाया।
गौरतलब है कि विराट और अनुष्का ने 11 दिसंबर को इटली के एक हैरिटेज रिसॉर्ट में गुपचुप तरीके से शादी रचाई थी। इस शादी में विराट और अनुष्का ने परिवारवाले और करीबी दोस्त शामिल हुए थे। शादी के बाद दोनों हनीमून मनाने के लिए फिनलैंड रवाना हो गए थे।
कोहली ने ट्वीट करके अपनी शादी की पुष्टि की। कोहली ने अपने ट्वीट के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “आज हमने एक दूसरे के प्यार में हमेशा के लिए खो जाने का वादा किया।” कोहली ने आगे लिखा, “हम यह खबर आपसे साझा करना चाहते हैं. दोस्तों, परिजनों और प्रशंसकों की दुआओं के कारण यह दिन और भी खास बन गया. हमारे सफर का अहम हिस्सा बने रहने के लिए धन्यवाद।”