टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर जहीर खान और उनकी एक्ट्रेस वाइफ सागरिका घाटगे की रिसेप्शन पार्टी बड़ी धूमधाम से हुई। सोमवार की रात मुंबई के होटल ताज महल पैलेस में शादी का ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी रखा गया था। जहां खेल सहित फ़िल्मी जगत के कई सितारों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।
इस मौके पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अपनी गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा के साथ नजर आए। पार्टी में विराट ग्रे सूट में बेहद डैशिंग लग रहे थे, जबकि अनुष्का ग्रे और सिल्वर लहंगा चोली लुक में नजर आईं। पार्टी में विराट और अनुष्का की कई तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें दोनों एक साथ काफी अच्छे लग रहे हैं।
अपने लवगुरु की शादी में विराट कोहली डांस करने में कहां पीछे हटने वाले थे। ज़हीर खान और सागरिका के साथ विराट ने जमकर मस्ती की। इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो में विराट-अनुष्का, जहीर-सागरिका के साथ फिल्म ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ का गाना साडी गली पर ठुमके लगा रहे हैं। वहीं दूसरे वीडियो में सभी भांगड़ा करते नजर आ रहे हैं।
आपको बता दें, विराट कोहली जहीर खान की बहुत इज्जत करते हैं। पिछले महीने एक टॉक शो में नजर आए विराट ने ज़हीर खान का जिक्र करते हुए कहा था,”ज़हीर भाई ने मेरी काफी मदद की है। अनुष्का के साथ रिलेशनशिप के शुरूआती दौर में काफी दिक्कत हुई थी। मीडिया में तरह-तरह की खबरें लिखी जा रही थी। तो जैक भाई(जहीर खान) ने मुझे कुछ भी न छुपाने की सलाह दी थी। उनकी सलाह मेरे बहुत काम आई थी।”
आपको बता दें, इस पार्टी में सचिन तेंडुलकर, उनकी वाइफ अंजलि, वीरेंदर सहवाग, हेजल कीच, सुरेश रैना, प्रियंका रैना, विद्या मालवड़े, जैसे बड़े हस्तियों की मौजूदगी ने समारोह में चार चाँद लगा दिए। सुष्मिता सेन, अरशद वारसी, काक बिना, चित्राशी रावत समेत कुछ बॉलीवुड सेलेब्स भी पार्टी में मौजूद रहे।