आईपीएल महाकुम्भ की समाप्ति के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और उप-कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों छुट्टियां मनाने में व्यस्त हैं। एक तरफ जहाँ रोहित ने अपनी पत्नी रितिका सजदेह, बेटी समायरा और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ अपना कीमती समय बिताने के लिए मालदीव का रुख किया है। तो वहीं कप्तान कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ गोवा में अपना बहुमूल्य समय व्यतीत कर रहे हैं।
वैसे भी आगामी 30 मई से विश्व कप के महामुकाबले का आगाज होने जा रहा है। ऐसे में विश्व कप में शिरकत करने के बाद दोनों दिग्गजों को परिवार के लिए समय दे पाना मुश्किल होगा। इसलिए वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले वो अपनी फैमिली के साथ बचा-खुचा समय बिता रहे हैं।
बात करें रोहित की तो आईपीएल का महामुकाबला जीतने के बाद वो मालदीव में अपने परिवार के सदस्यों के साथ छुट्टियां मना रहे हैं।
इस दौरान रोहित और रितिका दोनों ने सोशल मीडिया पर अपने इस बेहद खास वेकेशन्स की तस्वीरें साझा की है। रोहित द्वारा शेयर किए गए वीडियो में उन्हें अपनी बेटी और पत्नी के अलावा परिवार के बाकी सदस्यों के साथ देखा जा सकता है।
तो वहीं विराट अनुष्का के साथ गोवा में अपने हसीन पलों को साझा करते देखा गया। यही नहीं इस दौरान इस कपल ने विस्तारा केबिन क्रू के साथ एक शानदार पोज भी दिया।

Picture Source: Instagram
हालांकि बीसीसीआई ने नए नियमों का हवाला देते हुए टीम इंडिया के खिलाड़ियों की पत्नियों और प्रेमिकाओं को वर्ल्ड कप शुरू होने के 21 दिन बाद 15 दिन तक साथ रहने की अनुमति दे दी है।
आईपीएल के 12वें सीजन का आगाज 23 मार्च को हुआ था और इस सीजन का आखिरी मैच 12 मई को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया था। इस खिताबी मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 1 रन से हराकर आईपीएल का मेगा खिताब अपने नाम किया था। गौरतलब है कि रोहित की कप्तानी में मुंबई इंडियंस 5 बार फाइनल की दहलीज तक पहुंची है और 4 बार फाइनल में जीत दर्ज की हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे और टी20 के उप-कप्तान रोहित शर्मा को विश्व कप से पहले इस बड़ी जीत की दरकार थी। छुट्टी खत्म कर जल्द ही टीम इंडिया के ये दोनों लड़ाके विश्व कप के लिए इंग्लैंड रवाना होने वाली भारतीय क्रिकेट टीम से जुड़ेंगे। विश्व कप में भारत अपना पहला मैच 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलगा।
इसे भी पढ़े: IPL 2019: खुली बस में कुछ इस अंदाज़ में मुंबई इंडियंस ने मनाया जीत का जश्न