विराट कोहली जिस तरह क्रिकेट के मैदान में रिकॉर्ड धवस्त कर रहे है, उसी तरह वह बिजनेस के क्षेत्र में झंडे गाड़ रहे हैं। हाल ही में विराट ने अपना नया परफ्यूम वन8 ब्रांड लांच किया। विराट ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट एक वीडियो में परफ्यूम लांच करने का ऐलान किया।
परफ्यूम लांच के इस वीडियो में कोहली ने कहा, ‘वन8 मेरे दिल के काफी करीब है। इसके जरिए मैं अपने फैंस से गहरे स्तर पर जुड़ना चाहता हूं और उन्हें अपने व्यक्तित्व के स्पष्ट और आनंदमय पहलू तक पहुंचाना चाहता हूं।’
कोहली ने कहा, “मेरे इस पहलू को कभी नहीं देखा गया। मैं चाहता हूं कि हर कोई मेरी इस जर्नी में शामिल हो। मेरे साथ बढ़े। वन8 फ्रेग्रेंस का लॉन्च इस ब्रांड के प्रस्ताव और मेरे व्यक्तित्व का विस्तार है।”
आपको बता दें कि वन8 ब्रांड में परफ्यूम के अलावा डियोड्रेंट्स और पॉकेट स्प्रे भी उपलब्ध हैं। वन8 परफ्यूम को 6 फ्रेग्रेंस के साथ मार्केट में उतारा गया है, जिसमें एक्वा, विलो, इंटेंस, एक्टिव, फ्रेश और प्योर शामिल हैं। विराट कोहली के ब्रांड का ये परफ्यूम ई-कॉमर्स वेबसाइट मिंत्रा से ऑनलाइन खरीदा जा सकता है, जिसकी 100ml बोटल की कीमत 1495 रुपये है।
गौरतलब है कि वन8 ब्रांड का नाम कोहली की जर्सी नंबर -18 के नाम पर रखा गया है। इससे पहले कोहली इस ब्रांड के तहत प्यूमा के साथ मिलकर स्नीकर्स लांच कर चुके हैं, जिसको उन्होंने खुद डिजायन किया था।