आईपीएल को ग्लैमर और क्रिकेट का संगम कहा जाता है। हर मैच के बाद क्रिकेटर पार्टियां भी खूब करते हैं। लेकिन ये पार्टियां किस तरह की होती हैं और इनमें शामिल होने वाले क्रिकेटर कैसे होते हैं। इसका खुलासा एक चीयरलीडर्स ने किया था और कुछ क्रिकेटर्स को “शरारती” तक कह डाला था। इस चीयरलीडर्स के मुताबिक आम तौर पर दिन के मैचों के बाद ही खास पार्टी होती हैं और रात में ही सब कुछ होता है। शराब बहती है, तेज म्यूजिक के साथ क्रिकेटर्स का आना जाना लगा रहता है। लेकिन असली मौजमस्ती तो वीआईपी कमरों में होती है, जहां खिलाड़ी और देर रात तक पार्टी करने वाले स्कैंडल कर सकते हैं। उन्होंने आगे बताया था कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मस्ती करते हैं, लेकिन वे शरारती भी होते हैं।
इस चीयरलीडर के मुताबिक एक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की शिकायत पर आईपीएल कमिश्नर चिरायु अमिन ने उसके मैनेजर से उसे देश वापस भेजने को कहा था। चीयरलीडर्स के मुताबिक “मुझे सफाई का एक मौका नहीं दिया गया, मेरे साथ ऐसा व्यवहार किया गया जैसे मैंने कोई गुनाह किया हो या फिर ड्रग्स ली हो।” इसके अलावा उन्होंने बताया था कि आईपीएल पार्टियों में लड़कियों के इर्दगिर्द मंडराते और सीरियल किसर के रूप में कुछ क्रिकेटरों को देखा जा सकता है।
खास बात ये है कि इस चीयरलीडर्स ने तीन भारतीय खिलाड़ियों का भी नाम लिया था जिसमें सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा शामिल थे। सचिन की शराफत किसी से छिपी नहीं है। वो आईपीएल पार्टियों में भी शामिल नहीं होते। इस चीयरलीडर्स ने भी कहा था कि सचिन बहुत सुलझे हुए इंसान हैं। उनके मुताबिक सचिन तेंदुलकर आईपीएल पार्टियों में शामिल नहीं होते। वो अपने घर पर ही रहते थे। वहीं महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा की शराफत का भी बेबाकी से जिक्र किया था।
इन पार्टियों में आईपीएल खिलाड़ियों के लिए सब फ्री रहता है। खिलाड़ी पार्टी में ड्रिंक, लड़की, मॉडल और चीयरलीडर्स में मशगूल रहते हैं। जैसे-जैसे रात जवां होती थी, पार्टी का माहौल भी बदल जाता था। और हां, सबसे महत्वपूर्व बात कि वहां पुलिस भी होती थी। आईपीएल के सीजन जब खत्म होते हैं तो टीमों के चीयरलीडर्स इन पार्टियों की चकाचौंध से खुद को बाहर निकाल नहीं पाती हैं।