साल 2010 वर्ल्ड टी20I का आयोजन वेस्टइंडीज में किया गया। टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट के ग्रुप राउंड में अच्छा प्रदर्शन किया और अपने दोनों मैच जीतने के साथ ही सुपर- 8 में प्रवेश किया। लेकिन ये राउंड टीम इंडिया के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा और उसे सिलसिलेवार तीन हारों का सामना करना पड़ा। पहले तो उसे ऑस्ट्रेलिया ने 49 रनों से हराया, फिर वेस्टइंडीज ने 14 रनों और फिर श्रीलंका ने 5 विकेट से हरा दिया।
इस तरह टीम इंडिया को वर्ल्ड टी20I से बाहर का रास्ता देखना पड़ा। चूंकि, टीम इंडिया ने 2007 में खेले गए वर्ल्ड टी20I में जीत दर्ज की थी इसलिए इतने फीके प्रदर्शन की अपेक्षा टीम इंडिया से किसी ने नहीं की थी। इस कारण से खिलाड़ियों के प्रदर्शन की देश- विदेश में खूब आलोचना की गई।
टी20I में हार के बाद मूड फ्रेश करने के लिए टीम इंडिया के क्रिकेटर वेस्टइंडीज के द्वीप सैंटलूसिया के एक पब में पहुंचे। इस दौरान टीम इंडिया के छह क्रिकेटर नेहरा, जहीर, युवराज, रविंद्र जडेजा, पीयूष चावला और रोहित शर्मा ड्रिंक के मजे ले रहे थे। वहीं युवराज डांस फ्लोर पर जाकर डांस करने लगे। इसी बीच कुछ भारतीय फैन क्रिकेटरों को मजा करते हुए देखकर भड़क पड़े और कथित रूप से उन्हें गाली दी।
फैन्स ने खिलाड़ियों को कहा कि मैदान में इतना खराब प्रदर्शन करने के बाद तुम लोगों को पार्टी करते और शराब पीते देखना निराशाजनक है। उनकी इन बातों ने नेहरा का पारा बढ़ा दिया और झगड़ा हो गया। जहीर भी इस लड़ाई में कूद पड़े। जब लड़ाई ज्यादा बढ़ने लगी तो युवराज ने परिस्थिति को शांत करने के लिए कदम बढ़ाया। अंततः पब के बाउंसरों ने हस्तक्षेप करते हुए सब कुछ ठीक किया। हालांकि, किसी को गंभीर चोटों नहीं लगी थीं। पब के मैनेजर इस घटना के बारे में पुष्टि की थी। लेकिन युवराज ने किसी भी प्रकार की लड़ाई- झगड़े से इंकार किया था।