सौरव गांगुली को कप्तानी के दौरान कई बार स्लो ओवर रेट का खामियाजा भुगतना पड़ा। इसकी वजह से उनकी मैच फीस तो काटी ही गई बल्कि कभी कभार तो उन पर एक या दो मैच खेलने का प्रतिबंध भी लगा दिया गया। इस वजह से समय को लेकर वह बाद के सालों में मैदान में बेहद संजीदा रहते थे और जैसे ही वह विपक्षी खिलाड़ियों को मैदान में समय खराब करते देखते तो वह उन पर बिफर पड़ते थे।
एक ऐसा ही वाकया साल 2005 में भारत- पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे पांचवें वनडे मैच में देखने को मिला जब मोहम्मद युसुफ तब युसुफ योहाना को सौरव गांगुली के गुस्से का सामना करना पड़ा। दरअसल, बैटिंग करने के दौरान युसुफ को शरीर में खिंचाव महसूस हो रहा था। इसलिए वह मैदान में बैठ गए और अंपायर से रनर की गुजारिश की। गांगुली जो उस समय पास में ही फील्डिंग कर रहे थे उन्होंने तुरंत पाकिस्तानी बल्लेबाज से कहा कि वह लगातार समय खराब कर रहे हैं।
बेहतर होगा कि वह जल्दी करें। यह सौरव गांगुली के गुस्सा होने के अंदाज का एक लोकप्रिय उदाहरण है। इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 249 रन बनाए थे। जवाब में बल्लेबाजी करने पाकिस्तान टीम ने लक्ष्य को 47 गेंदें शेष रहते हुए 5 विकेट से जीत लिया था। इस मैच में पाकिस्तानी की ओर से शाहिद अफरीदी ने 46 गेंदों में 102 रन बनाए थे। वहीं शोएब मलिक ने 41 रनों की पारी खेली थी। सचिन- सहवाग को छोड़कर हर भारतीय बल्लेबाजों की गेंदों पर इस मैच में छक्के जड़े गए थे।