भारतीय क्रिकेट टीम के आलराउंडर हार्दिक पांड्या क्रिकेट के साथ-साथ अपने स्टाइल स्टेटमेंट की वजह से भी काफी मशहूर हैं। यही वजह है कि हार्दिक पिछले 1 साल में कई फेमस फैशन मैग्जीन के कवर पेज नजर अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं।
हम सभी जानते हैं हार्दिक पांड्या अक्सर अपनी हेयर स्टाइल की वजह से चर्चा में रहते हैं और मैदान के बाहर अनोखे आउटफिट में नजर आते हैं। हाल ही में हार्दिक पांड्या मुंबई के पाश इलाके ब्रांद्रा वेस्ट के बास्टियन रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किए गए। इस दौरान पांड्या काफी स्टाइलिश आउटफिट में नजर आ रहे थे। लेकिन जिस चीज ने सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा वो थे उनके जूते (स्नीकर्स)।

वर्साचे
पांड्या विदेशी ब्रॉंड वर्साचे के व्हाइट कलर के स्नीकर्स में बेहद स्टाइलिश नजर आ रहे थे। लेकिन आप ये जानकर चौंक जाएंगे कि पांड्या ने जो स्नीकर्स पहन रखे थे उनकी कीमत लगभग 85 हजार बताई जा रही है।
पांड्या के वर्साचे ब्रॉंड के ये स्नीकर्स सभी का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रहे। ये स्नीकर्स देखने में तो बेहद सिंपल थे लेकिन उनके ऊपर लगे गोल्डन कलर के मेदुसा हेड (वर्साचे का लोगो) पांड्या की स्टाइल में चार चांद लगा रहे थे।

हार्दिक पांड्या
स्नीकर्स के अलावा पांड्या ने मस्टर्ड और ब्लैक कलर का जंपर पहना हुआ था, जो वर्साचे ब्रॉंड का ही था। एक्सेसरीज के तौर पर पांड्या ने गोल्डन कलर का चश्मा और हाथ में स्टाइलिश वॉच पहन रखी थी।