बीते रविवार को दुनिया भर में लोहड़ी पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया। टीम इंडिया के धाकड़ क्रिकेटर युवराज सिंह की पत्नी हेजल कीच ने भी इस पर्व को खूब एन्जॉय किया। हेजल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो पोस्ट की है। इस वीडियो में हेजल कीच एक अन्य लड़की के साथ गिद्दा करते नजर आ रहीं हैं। साथ ही हेजल ने कैप्शन में लिखा, “शुक्रिया आशा, मुझे लोहड़ी का महत्व बताने के लिए।”
आपको बता दें, गिद्दा एक लोक नृत्य है जो पंजाबी महिलाएं करती हैं। खैर, इस वीडियो को देख पति युवराज सिंह ने कमेन्ट कर लिखा, “ओ बल्ले, ओ तेरे गोरिए। क्या गिद्दा है।”

इस पर हेजल ने भी झट से रिप्लाई करते हुए बड़े प्यार से लिखा, ” इस गोरी नु खत न समझो तुस्सी।” इसका मतलब हिंदी में ये हुआ कि इस लड़की को आप कम न समझो।”
वैसे ये पहला मौका नहीं है, जब इन दोनों हसबैंड-वाइफ में प्यार भरा नोंक-झोंक देखने को नहीं मिला। पिछले महीने सागरिका के साथ फोटो खिंचवाने पर भी हेजल ने सोशल मीडिया पर नाराजगी दिखाई थी। हालांकि, ये सब मजाकिया लहजे में था। सागरिका और हेजल बहुत अच्छी दोस्त हैं। युवराज सिंह और जहीर खान की दोस्ती तो जगजाहिर है।
