टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज़ युवराज सिंह और उनकी पत्नी हेज़ल कीच हाल ही में मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी में नज़र आए। अंबानी परिवार की इस शादी में युवराज अपनी पत्नी हेज़ल और मां शबनम के साथ शरीक हुए थे। अब इस इवेंट के बाद इन दोनों से जुड़ी एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है। दरअसल, मुंबई मिरर में छपी ख़बर के मुताबिक, युवराज की पत्नी हेज़ल प्रेग्नेंट हैं। इस रिपोर्ट के अनुसार शादी समारोह के दौरान हेज़ल अपने पेट को हाथ से कवर करते हुई नज़र आई।

Picture Source : Instagram
इसके बाद ही इस बात के कयास लगाए जाने लगे कि हेज़ल प्रेग्नेंट हैं और वो मां बनने वाली हैं। फिलहाल अभी युवराज और हेज़ल की तरफ से इस बात की कोई पुष्टि नहीं की गई है कि उनके घर कोई नन्हा मेहमान आने वाला है। छपी खबर के मुताबिक शादी समारोह में शामिल हुए कुछ दोस्तों ने युवराज और हेज़ल से इस बारे में चर्चा भी की।
आपको बता दें युवराज और हेज़ल 30 नवंबर साल 2016 को शादी के बंधन में बंधे थे। हाल ही में दोनों ने अपनी शादी की दूसरी सालगिरह मनाई थी। इस मौके पर उनकी जीवनसाथी हेज़ल ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए उनके लिए बेहद ही भावुक संदेश लिखा था। इसमें लिखा गया था “मेरे लाइफ पार्टनर और मेरे क्राइम पार्टनर। इन दोनों सालों में बुरे और अच्छे वक्त में हम दोनों ने एक दूसरे को सपोर्ट किया। मुझे हम दोनों पर गर्व है।”
गौरतलब है कि युवराज और हेज़ल की शादी चंडीगढ़ में सिख रीति-रिवाज से हुई थी। इसके बाद गोवा में इस जोड़े ने अपना रिसेप्शन दिया था जिसमें विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के साथ भारतीय टीम के कई दिग्गज शामिल हुए थे।