पिछले दिनों इस बात ने जोर पकड़ा हुआ था दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। लेकिन इन सभी कयासों को सिरे से खारिज करते हुए उन्होंने इस बात को साफ कर दिया कि फिलहाल उनका क्रिकेट के लम्बे प्रारूप से संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वो मार्च में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। डिविलियर्स ने अपनी इच्छा व्यक्त करते हुए कहा कि उनका इस समय मुख्य लक्ष्य है 2019 विश्व कप में अपनी टीम की अगुवाई करना। वनडे कप्तान डिविलियर्स ने कहा, ‘हमने अब तक विश्व कप नहीं जीता है। मेरे लिए अब 2019 विश्व कप सबसे महत्वपूर्ण चीज है। मैं सुनिश्चित करना चाहता हूं कि हम वहां पहुंचे। मैं सुनिश्चित करना चाहता हूं कि हम ट्राफी जीते। मुझे लगता है कि अगर मैं हर समय सभी प्रारूपों में खेलूंगा तो मानसिक और शारीरिक रूप से अपने सर्वश्रेष्ठ स्तर पर नहीं रहूंगा।’