बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच बेहद ही रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच को आरसीबी ने 14 रनों से अपने नाम करके प्ले-ऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा है। आरसीबी टीम की तरफ से इस जीत के हीरो रहे एबी डिविलियर्स जिन्होंने बेहतरीन खेल का मुज़ाहिरा पेश करते हुए 39 गेंदों पर 69 रनों की विस्फोटक पारी खेली। न सिर्फ बल्लेबाज़ी बल्कि डिविलियर्स ने अपनी फील्डिंग से सभी को हैरान कर दिया।
दरअसल, उन्होंने इस मुकाबले में बॉउंड्री लाइन पर एक ऐसा चर्च लपका जिससे सभी की आंखें खुली की खुली रह गई। सुपरमैन की तरह हवा में उछलकर लिए गए इस कैच को देखकर सभी की सांसें मानो थम सी गई।
ये बात है सनराइजर्स की पारी के 8वें ओवर की। गेंदबाज़ मोईन अली के सामने बल्लेबाज़ थे एलेक्स हेल्स जिन्होंने स्क्वेयर लेग की तरफ एक तेज़-तर्रार शॉट खेला। जैसे ही ये शॉट बल्ले से निकला तो सभी को लगा की ये बॉउंड्री लाइन को पार करते हुए छक्का जाएगा लेकिन गेंद और बॉउंड्री लाइन के बीच एक दीवार खड़ी थी जिसका नाम था एबी डिविलयर्स।
@ABdeVilliers17 #NammaRCB5
The magnificent catch is the adopted son of Karnataka @imVkohli @RCBTweets @rcbfanarmy @BCCI @Sanchitha7999 @SanjuGaja1 @YashCultPunith @MersalNithya114 @VinuuDacchu7999 @DarshanShankar4 @raginidwivedi24 @shashi_dacchu @suguna_n pic.twitter.com/EtinlzdXJv— ʙɪɴᴅᴀs ʙᴏʏ ᴘᴜɴɪᴛʜ (@Itz_Punith7999) May 18, 2018
ज़बरदस्त फुर्ती का मुज़ाहिरा पेश करते हुए एबी ने बाउंड्री रोप से चंद सेंटीमीटर अंदर एक हाथ से हवा में उछलकर शानदार कैच लपका। आमतौर पर क्रिकेट के मैदान पर कई बेहतरीन कैच लिए गए हैं जिनमें टाइमिंग से लेकर फुर्ती अलग-अलग तरीकों से होती है। लेकिन डिविलियर्स का ये कैच टाइमिंग,फुर्ती और बेहतरीन सोच समझ का मिश्रण है। ये कैच इतना शानदार था कि सोशल मीडिया पर हर जगह इसकी चर्चा शुरू हो गई। यहां तक की