आईपीएल का 11वां संस्करण शुरू हो चुका है और सभी टीमें ख़िताब को जीतने की ज़ोर-आज़माइश में लग गई है। कोलकाता नाइटराइडर्स टीम ने अनुभवी हरफनमौला खिलाड़ी अभिषेक नायर को अपनी टीम में सपोर्टिंग स्टाफ के तौर पर शामिल किया है। हालांकि टीम में नायर के टीम में रोल को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन टीम उनके अनुभव को भुनाना ज़रूर चाहेगी।
आपको बता दें अभिषेक नायर मौजूदा कोलकाता टीम के कप्तान दिनेश कार्तिक के काफी अच्छे दोस्त हैं। नायर कार्तिक के इतने करीब हैं कि इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब साल 2016 में कार्तिक ख़राब फॉर्म से गुज़र रहे थे तब वो मुंबई आए और उन्होंने अपने दोस्त नायर से मदद मांगी। कार्तिक के खेल में सुधार लाने के लिए नायर ने कार्तिक उस दौरान एक ‘टॉर्चर रूम’ में समय बिताने को कहा जहां सुविधाएं न के बराबर थीं। इससे कार्तिक मानसिक तौर पर मजबूत होते गए।
केकेआर टीम से जुड़े अभिषेक नायर
बात अगर अभिषेक नायर के घरेलू क्रिकेट करियर की करें तो अब तक उन्होंने 99 प्रथम श्रेणी मैचों में शिरकत करते हुए 5627 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 164 विकेट भी हासिल किए हैं। नायर ने अपने करियर में 95 टी-20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उनके बल्ले से 1291रन निकले। वहीं इस फॉर्मेट में गेंदबाज़ी करते हुए उन्होंने 27 विकेट झटके।
केकेआर टीम से जुड़े अभिषेक नायर
आईपीएल में नायर ने अब तक कुल 60 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 17.68 की औसत और 116.46 की स्ट्राइक रेट से 672 रन बनाए हैं। नायर इस दौरान 9 विकेट हासिल किए।
केकेआर टीम से जुड़े अभिषेक नायर
केकेआर टीम ने इस आईपीएल में अब तक कुल 3 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्हें सिर्फ 1 में जीत नसीब हुई है।
एक मैच में मिली है जीत
आपको बता दें हाल ही में युवा तेज़ गेंदबाज़ कमलेश नागरकोटी को चोट लगने की वजह से कर्नाटक के तेज गेंदबाज प्रधीश कृष्णा को केकेआर टीम में शामिल किया गया है।
प्रधीश कृष्णा को मिला मौका