भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट श्रृंखला अब बहुत ही रोचक मोड़ पर आ गई है। पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद बैंगलुरु में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम को 75 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा और इस तरह से 4 टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई। ऐसे में अब सबकी नज़रें हैं बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच पर जो 16 मार्च से रांची में खेला जाना है। ये पहला मौका होगा जब रांची में कोई अंतररष्ट्रीय टेस्ट मैच खेला जाएगा। इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को उस वक़्त करारा झटका लगा जब उनके प्रमुख तेज़ गेंदबाज़ मिशेल स्टार्क चोट के कारण पूरी श्रृंखला से बाहर हो गए।
इन हालात में स्टार्क की जगह तेज़ गेंदबाज़ पैट कमिंस को मेहमान टीम में शामिल किया है। स्टार्क का टीम से बाहर होना स्मिथ एंड कंपनी के लिए यक़ीनन एक बड़ा झटका था लेकिन अगर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ जेसन गिलेस्पी की माने तो कमिंस की टीम में मौजूदगी स्टार्क की कमी को खलने नहीं देगी। कमिंस के टीम में शामिल होने पर गिलेस्पी ने अपनी राय देते हुए कहा कि उनके टीम में आने से स्मिथ को नुकसान नहीं होने वाला है।
क्रिकेट डॉट कॉम से बात करते हुए गिलेस्पी ने कहा कि, “मैं नहीं मानता कि पैट कमिंस को रांची में खिलाने से ऑस्ट्रेलियाई टीम को कोई नुकसान होगा। कमिंस में हेजलवुड और स्टार्क की जुगलबंदी जैसा गेंदबाज बनने में कुछ ही अंतर है और वो अपने आप को साबित कर सकते हैं।” उन्होंने आगे कहा कि, “ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने पैट कमिंस को उनके हालिया प्रदर्शन को ध्यान में रखकर स्टार्क के स्थान पर शामिल किया है। ऐसे में में उन्हें मैच के दौरान पानी पिलाते हुए नहीं देखा जा सकता।” आपको बता दें साल 2011 में अपना टेस्ट डेब्यू करने के बाद से कमिंस ने अभी तक अपने करियर का दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेला है। दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध अपना पहला टेस्ट खेलते हुए कमिंस ने उस मैच में 7 विकेट हासिल किए थे। ऐसे में वो अब अपने करियर का दूसरा टेस्ट मैच खेलने को बेताब होंगे।