इंग्लैंड में 1 जून से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत को छोड़कर सभी 7 टीमों ने अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। आईसीसी से चल रहे विवाद के चलते बीसीसीआई ने अभी तक इस बात का भी फैसला नहीं लिया है कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेगी या नहीं। फ़िलहाल इस बात की संभावना काफी कम है कि भारत चैंपियंस ट्रॉफी से अपना नाम वापस लेगा। ऐसे में उम्मीद कि जा रही है कि देर से ही सही लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का एलान हो जाएगा। भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने गौतम गंभीर की हालिया फॉर्म को देखते हुए उनके टीम इंडिया में चयन को लेकर अपनी राय दी है। इस बाबत गांगुली ने भारतीय चयनकर्ताओं से गुज़ारिश की है कि वो चयन के लिए गंभीर पर अपनी नज़र बनाए रखें।
इस पूर्व भारतीय कप्तान ने इंडिया डॉट कॉम से बात करते हुए कहा “आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में गौतम गंभीर भारतीय टीम में शामिल होने योग्य हैं। वो फ़िलहाल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। मैंने गंभीर को काफी समय से खेलते हुए देखा है। उनकी क्रिकेट के प्रति इच्छाशक्ति अभी भी बाकी है और वो अपने आप को भारतीय टीम में दोबारा से देखना चाहते हैं।” गौरतलब है कि आईपीएल के इस सीजन में गंभीर बल्ले से शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। अभी तक खेले कुल 11 मैचों में उन्होंने 51.37 की दमदार औसत के साथ 411 रन बनाए हैं। इस दौरान 134.75 की स्ट्राइक रेट के साथ उन्होंने 4 अर्द्धशतक भी जड़े हैं। आईपीएल-10 में सबसे ज़्यादा रन बनाने के मामले में सनराइज़र्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर के बाद वो इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं।
अभी हाल ही में गंभीर के चयन को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी रवि शास्त्री ने भी कहा था कि चयनकर्ताओं को गंभीर के चयन पर सोच-विचार करना चाहिए। अगर देखा जाए तो चयनकर्ताओं को गंभीर को टीम में लेने का सही मौक़ा भी है। इस समय सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल को चोट की वजह से चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं और पिछले कुछ महीनों से शिखर धवन का प्रदर्शन भी कुछ ख़ास नहीं रहा है। इन हालत में गंभीर का इंग्लैंड में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में जगह मिलना जायज़ भी हो जाता है। हालिया प्रदर्शन और अनुभव को देखते हुए गंभीर को अगर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में शामिल किया जाता है तो इसमें कोई हैरानी वाली बात नहीं होगी।