अफगानिस्तान की टीम इन दिनों अपने खेल से सभी को प्रभावित कर रही है। शानदार खेल का मुज़ाहिरा करते हुए इस टीम ने अपने पिछले 11 टी20 मैचों में जीत हासिल की है। इस जीत में पूरी टीम का योगदान अहम रहा। लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा है जिसने पिछले कुछ मैचों से खासकर टी-20 क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया है। और वो खिलाड़ी हैं अफगानिस्तान टीम के विकेट कीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहज़ाद। रविवार को ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स मैदान पर आयरलैंड के खिलाफ हुए मैच में भी इस बल्लेबाज़ ने अपनी शानदार फॉर्म को ज़ारी रखते हुए 72 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली।
अफगान टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 233 रन बनाए और मैच को 28 रनों से जीतते हुए सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया। शहज़ाद ने इस पारी के साथ ही एक कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। और कीर्तिमान में उन्होंने पछाड़ा भारतीय कप्तान विराट कोहली को। दरअसल, शहज़ाद अब अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने की सूची में चौथे पायदान पर आ गए हैं। उन्होंने इस मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ा है जो अब इस लिस्ट में पाँचवे स्थान पर काबिज़ हैं। उल्लेखनीय है कि शहज़ाद ने 58 टी-20 मैचों में 1779 रन बनाए हैं जबकि कोहली ने 48 टी-20 अंतराष्ट्रीय मैचों में 53.50 की औसत से 1709 रन बनाए हैं।
भले ही शहज़ाद ने कोहली से ज़्यादा रन बनाए हैं लेकिन ये बात भी ग़ौर करने वाली है कि कोहली ने शहज़ाद से 10 टी-20 मैच कम खेले हैं। जो भी हो, आज की तारीख़ में विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाज़ को किसी भी मायने में पीछे छोड़ना मोहम्मद शहज़ाद के लिए किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं। इसमें कोई दो राय नहीं कि ये अफगानी बल्लेबाज़ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी टीम को नया मुकाम दिलाने का माद्दा रखता है।