भारत के खिलाफ 14 जून से खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट मैच अफगानिस्तान ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस ऐतिहासिक टेस्ट के लिए असगर स्टैनिकजई को अफगानिस्तान टीम की कमान सौंपी गई। इन्हीं की कप्तानी में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम अपना पहला टेस्ट मैच खेलेगी।
भारतीय स्पिन पिच को देखते हुए अफगानिस्तान ने अपनी टीम में चार स्पिनरों को जगह दी है। इनमें आईपीएल में सनसनी फैलाने वाले राशिद खान और युवा मुजीब उर रहमान के अलावा दो अन्य स्पिनर चाइनामैन जहीर खान और आमिर हमजा होटक शामिल हैं।
भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले जाने वाले इस टेस्ट मैच को बल्लेबाजों और स्पिन गेंदबाजों की जंग कहा जा रहा है क्योंकि मौजूदा समय में अफगान स्पिनर्स ने अपनी गेंदबाजी से पूरी दुनिया को चौंकाया हैं। ऐसे में भारतीय टीम अफगान स्पिनरों को हल्के में नहीं लेना चाहेगी। वहीं अफगानिस्तान का ये पहला टेस्ट है जिसमें वो अपनी पूरी ताकत के साथ उतरेगी।
राशिद खान
राशिद खान और मुजीब उर हरमान दोनों ने हाल ही में खत्म हुए आइपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है। मुजीब आइपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेले थे जबकि राशिद खान के शानदार प्रदर्शन की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद की टीम फाइनल तक पहुंची थी। वहीं बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज जजीर खान आइपीए के दौरान राजस्थान की तरफ से खेलते हुए चोटिल हो गए थे और अब वो पूरी तरह से फिट होकर अपनी वापसी कर रहे हैं।
जहीर खान अफगानिस्तान की तरफ से अंडर19 विश्व कप में भी हिस्सा ले चुके हैं। इस बार अफगानिस्तान की टीम ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। इन तीनों के अलावा चौथे स्पिनर अमीर हमजा घरेलू प्रथम श्रेणी मुकाब़लों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। अफगानिस्तान को अपने अनुभवी तेज गेंदबाज दौलत जादरान की कमी खलेगी जो चोटिल होने के कारण बाहर हो गये हैं और तेज गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी यामिन अहमदजई वफादार और सैयद अहमद शिरजाद पर होगी।
राशिद खान
अफगानिस्तानी टीम इस प्रकार है :
असगर स्टैनिकजई (कप्तान), मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), जावेद अहमदी, रहमत शाह, इहसानुल्लाह जनत, नासिर जमाल, हशमतुल्लाह शाहिदी, अफसर जाजाई, मोहम्मद नबी, राशिद खान, जहीर खान, आमिर हमजा होटक, सैयद अहमद शिरजाद, यामिन अहमदजाई वफादार और मुजीब उर रहमान।
अफगानिस्तानी टीम