बांगलादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए मंगलवार को टीम का ऐलान होना है। खबरों की मानें तो विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा की टीम में वापसी तय है। साहा के साथ ही दूसरे विकेटकीपर पार्थिव पटेल को भी टीम में लिया जा सकता है। इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम टेस्ट में चेटिल होने के कारण साहा बाहर हो गए थे लेकिन उन्होंने ईरानी ट्राफी मैच में नाबाद दोहरा शतक जड़कर गुजरात के खिलाफ शेष भारत को जीत दिलाते हुए शानदार वापसी की।
चयन समिति के अध्यक्ष प्रसाद ने हाल में कहा था कि साहा टेस्ट क्रिकेट में भारत के नंबर एक विकेटकीपर हैं लेकिन समिति पार्थिव पटेल की फॉर्म को भी ध्यान में रखेगी। इंग्लैंड के खिलाफ दो अर्द्धशतक और रणजी फाइनल में 90 और 143 रन की पारी के बाद पार्थिव को भी 15 सदस्यीय टीम में जगह मिल सकती है।
स्पिनर जयंत यादव और सलामी बल्लेबाज मुरली विजय भी चोट से उबर गए हैं। लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा और चेन्नई टेस्ट में तिहरा शतक जड़ने वाले करूण नायर का टीम में चुना जाना लगभग तय है। अंतिम टेस्ट से पहले अंगूठे में चोट लगा बैठे अजिंक्य रहाणे की वापसी भी लगभग तय है। हार्दिक पंड्या को ऑलराउंडर के रूप में चुना जा सकता है जबकि मोहम्मद शमी की रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया अब भी चल रही है। तेज गेंदबाजों में उमेश यादव और भुवनेश्वर कुमार तो वहीं स्पिन में रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा का चुना जाना लगभग तय है। एक गेंदबाजी स्थान के लिए इशांत शर्मा और अमित मिश्रा में से एक को मौका मिल सकता है।