तीसरे वनडे और तीन टी20 मैच से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है। टीम के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स दाएं हाथ में चोट के कारण भारत दौरे से बाहर हो गए हैं. हेल्स शनिवार को स्वदेश लौट गए. इंग्लैंड को अभी एक वनडे और तीन मैचों की टी 20 सीरीज खेलनी है। हेल्स कटक में खेले गए दूसरे वनडे मैच के दौरान कैच लेने के प्रयास में चोटिल हो गए थे। इंग्लैंड ने यह मैच 15 रन से गंवाया था.
इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स भारत दौरे के बाकी मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे क्योंकि स्कैन में खुलासा हुआ है कि गुरूवार को कटक में भारत के खिलाफ दूसरे वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान उनके दायें हाथ में फ्रैक्चर हो गया। मैच के दौरान आउटफील्ड में कैच लेने के प्रयास में हेल्स को चोट लगी थी। हेल्स का हाथ मैदान पर टकरा गया था। ईसीबी ने टी 20 सीरीज के लिए हेल्स की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टॉ को टीम में शामिल किया है। तीन मैचों की टी20 सीरीज 26 जनवरी से शुरु होगी। पहला मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जाएगा।