इंडियन प्रीमियर लीग के दसवें सीजन में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में वो देखने को मिला जो आज तक देखने को नहीं मिला। पिछले 9 सीजन में पहली बार आईपीएल में एक ही दिन दो गेंदबाजों ने हैट्रिक ली। पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्पिनर सैमुअल बद्री ने मुंबई इंडियन्स के खिलाफ हैट्रिक ली तो दिन के दूसरे मैच में गुजरात लॉयन्स के तेज गेंदबाज एंड्र्यू टाय ने राइजिंग पुणे सुपरजाइंट के खिलाफ पारी के अंतिम ओवर में हैट्रिक ले कर आईपीएल का नया इतिहास बना दिया। टाय की ये हैट्रिक आईपीएली इतिहास का 16वां हैट्रिक है।
टाय ने अपने आखिरी ओवर की की पहली गेंद पर अच्छा खेल दिखा रहे बाएं हाथ के बल्लेबाज अंकित शर्मा को लॉग ऑन पर कैच आउट कराया। दूसरी गेंद पर उनके सामने मनोज तिवारी थे जो गेंद को सही टाइम नहीं कर पाए और बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर इशान किशन को कैच थमा बैथे। टाय अब हैट्रिक पर थे और उनके सामने थे नए बल्लेबाज शर्दल ठाकुर जो टॉय की यॉर्कर पर पूरी तरह बीट हुए और गेंद सीधे विकेट में जा घुसी।
हैट्रिक के साथ बनाया रिकॉर्ड –
टॉय का ये आईपीएल में डेब्यू मैच था और उन्होंने अपने पहले ही मैच में गेंदबाजी का नया रिकॉर्ड बनाया। हैट्रिक के साथ टाय ने कुल पांच विकेट झटके जो आईपीएल इतिहास में डेब्यू मैच में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी स्पेल है। इससे पहले कोलाकात नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए शोएब अख्तर ने चार विकेट झटके थे। इतना ही नहीं टॉय इस सीदन में पांच विकेट लेने पहले गेंदबाज भी बन गए। उन्होंने अपने चार ओवर के कोट में 17 रन खर्च कर 5 विकेट झटके।
राइजिंग पुणे सुपरजाइंट ने टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात लॉयन्स के खिलाफ आईपीएल मैच में आठ विकेट पर 171 रन बनाए।