छह मार्च से शुरू हो रही निदाहस टी-20 त्रिकोणीय सीरीज से पहले श्रीलंका को तगड़ा झटका लगा है। मेजबान टीम के सबसे अनुभवी ऑलराउंडर और कप्तान एंजेलो मैथ्यूज सीरीज से बाहर हो गए हैं। पिंडली में चोट लगने के कारण वह अब इसी त्रिकोणीय सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
गौरतलब है कि इससे पहले भी बांग्लादेश दौरे के दौरान मैथ्यूज हैमस्ट्रिंग इंजरी से जूझ रहे थे। दौरे से लौटकर 30 वर्षीय ये क्रिकेटर कोलोंबो में चोट से उबर रहे थे। लेकिन ट्रेनिंग के दौरान पिंडली में चोट लगने के कारण अब उन्हें पूरी सीरीज के लिए बाहर बैठना होगा।
क्रिकबज से बात करते हुए श्रीलंका क्रिकेट ने बताया, “एंजेलो इस समय फिट होने के लिए अपनी तरफ से खूब मेहनत करते रहे हैं। निदाहस ट्रॉफी के लिए वह खुद को फिट रख रहे थे। लेकिन, एक ट्रेनिंग के दौरान उनकी पिंडली में चोट लग गई।”
इससे पहले श्रीलंकाई मेडिकल स्टाफ ने मैथ्यूज, नुवान प्रदीप, कुसल परेरा और चमीरा को अपनी फिटनेस को साबित करने को कहा था। इसके लिए इन चारों खिलाड़ियों को घरेलू टी-20 क्रिकेट में हिस्सा लेना था। मैथ्यूज के अलावा सभी ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया। अब, आगामी टी-20 सीरीज में दिनेश चंदिमल को टीम की कमान मिल सकती है।
अभी हाल ही में दिनेश चंदिमल की कप्तानी में श्रीलंका ने बांग्लादेश को वनडे और टी-20 में हराया था। चंदिमल इस समय श्रीलंका के टेस्ट कप्तान हैं। जबकि एंजेलो मैथ्यूज लिमिटेड ओवर के क्रिकेट में श्रीलंका टीम की कप्तानी करते हैं।