भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच के बीच एक बड़ी खबर आई है। एक हिंदी न्यूजपेपर ने अपनी रिपोर्ट में खुलासा किया है कि टीम इंडिया के दो खिलाड़ियों के बीच मनमुटाव चल रहा है। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चुनी गई भारतीय टीम में शिखर धवन को शामिल न किया जाना भी इस ओर इशारा कर रहा है।
हिंदी न्यूजपेपर ‘दैनिक जागरण’ ने खुलासा किया कि शिखर धवन को टेस्ट टीम से बाहर करने में विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा का हाथ है। ऐसा कहा जा रहा है कि इंग्लैंड दौरे के समय अनुष्का शर्मा का किसी बात को लेकर शिखर धवन की वाइफ आयशा धवन से विवाद हुआ था, जिसके बाद से चर्चा शुरू हो गई कि जल्द ही शिखर को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
आपको बता दें कि शिखर धवन ने एशिया कप 2018 में शानदार प्रदर्शन किया था। इस टूर्नामेंट में उन्होंने दो शतक की मदद से 342 रन बनाए और ‘मैन ऑफ द सीरीज’ का अवॉर्ड अपने नाम किया। इसके बावजूद उन्हें टेस्ट टीम में जगह नहीं दी गई।
खबर में दावा किया गया है कि इंग्लैंड दौरे पर अनुष्का ने आयशा को उनके परिवार को लेकर कुछ सलाह दी थी। आयशा को ये सलाह पसंद नहीं आई। उन्होंने अनुष्का से स्पष्ट कहा कि मेरे परिवार के बारे में आप कोई राय नहीं दें तो आपके लिए बेहतर होगा। इसके बाद से दोनों की दोस्ती में दरार की खबर है।
इसके अलावा इंग्लैंड दौरे में भारतीय टीम में शामिल रहे एक खिलाड़ी ने कहा कि टीम में सबकुछ ठीक नहीं है। कई खिलाड़ी टीम में अनुष्का शर्मा की मौजूदगी से खुश नहीं हैं, कई बार वह टीम मीटिंग में भी शामिल होती हैं। अखबार ने दावा किया कि इस बारे जानकारी के लिए उन्होंने विराट को भी मैसेज किया, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।