भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की ‘दोस्ती’ ग्लैमर जगत का बड़ा टॉकिंग प्वाइंट रहती है। इसी खास दोस्ती की एक प्यारी झलक देखने को मिली विराट को इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए। जहां विराट को अनुष्का ने सख्त हिदायत दे दी कि वो अपनी दाढ़ी शेव बिल्कुल भी न कराएं। अब अनुष्का के सामने विराट की कहां चलने वाली थी, तो उन्होंने भी झट से हामी भर दी।
दरअसल ये पूरा मामला भी भारतीय टीम के खिलाड़ियों के बियर्ड स्टाइल से जुड़ा है। टीम इंडिया के कई खिलाड़ी दाढ़ी रखते हैं। हाल ही में हरफनमौला रविंद्र जडेजा ने अपनी घनी दाढ़ी हटा दी और मूछों के साथ स्टाइलिश लुक अपना लिया। इसके साथ ही भारतीय टीम के खिलाड़ियों के बीच ‘ब्रेक द बियर्ड’ के नाम से ट्रेंड चल पड़ा। इस ट्रेंड को फॉलो करते हुए अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या ने भी दाढ़ी हटा दी। अब अगला नंबर टीम के सबसे स्टाइलिश खिलाड़ी विराट का था। लेकिन विराट ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो अपलोड करते हुए साफ लिख दिया कि उनके साथियों पर नया लुक जंच रहा है, लेकिन वो अपनी दाढ़ी नहीं हटाने वाले। इस फोटो पर अनुष्का ने विराट को हिदायत देते हुए कमेंट किया कि वो ऐसा हरगिज नहीं कर सकते। विराट ने भी फौरन कमेंट कर अनुष्का की बात पर हामी भर दी।

विराट-अनुष्का का ये इंस्टा चैट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। यूजर्स इन दोनों की प्यारी केमस्ट्री को काफी पसंद कर रहे हैं। गौरतलब है कि विराट-अनुष्का की जोड़ी फैन्स की सबसे चहेती जोड़ी में से एक है। वक्त-वक्त पर दोनों सोशल मीडिया पर भी अपने खास रिश्ते का इजहार करते रहे हैं। कुछ दिन पहले ही विराट ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पिक्चर भी अनुष्का के साथ अपडेट की थी।