ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को इंग्लैंड को पांचवें टेस्ट में एक पारी और 123 रन से हराकर पांच मैचों की एशेज सीरीज 4-0 से जीत ली। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इस टेस्ट मैच के अंतिम दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी 180 रन पर ऑलआउट हो गई।
पैट कमिन्स ने दूसरी पारी में पहली पारी की तरह 4 विकेट झटके और मैच में 8 विकेट के लिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को मैन ऑफ़ द सीरीज़ चुना गया। स्मिथ ने इस सीरीज में 137.40 की औसत से 7 पारियों में 687 रन बनाए, जिसमें 3 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं।
इंग्लैंड कप्तान जो रूट अंतिम दिन डीहाइड्रेशन और डायरिया की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसके कारण वह बल्लेबाज़ी करने मैदान पर नहीं उतर सके। रूट ने 58 रन बनाए। उनके बाद कोई भी इंग्लैंड का बल्लेबाज़ ज्यादा देर नहीं टिक सका।
बता दें कि इंग्लैंड की पहली पारी 346 रन पर सिमटी थी। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने मार्श बंधुओं (शॉन और मिचेल) के शतकों से पहली पारी 7 विकेट पर 649 रन बनाकर घोषित की। शॉन ने 291 गेंदों में 18 चौके लगाकर 156 रन और मिशेल ने 141 गेंदों में 15 चौके और 2 छक्के लगाकर 101 रन की पारी खेली। दोनों भाईयों के बीच 169 रन की साझेदारी हुई।
इस तरह मेजबान टीम ने पहली पारी के आधार पर 303 रन की विशाल बढ़त हासिल की। इंग्लैंड पर इसका दबाव साफ नजर आया और अंतिम दिन लंच के कुछ समय के बाद वह 180 रन पर ढेर हो गई।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस ने 17 ओवर में चार मेडन सहित 39 रन देकर चार विकेट लिए। इसके अलावा नाथन लायन ने तीन जबकि जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क को एक-एक सफलता मिली। अब दोनों देशों के बीच पांच मैचों की वन-डे सीरीज 14 जनवरी से शुरू होगी।