कल आशीष नेहरा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलकर क्रिकेट को अलविदा कह दिया। लेकिन जाते-जाते कल के मैच में नेहरा ने कुछ ऐसा किया कि विराट कोहली सहित टीम इंडिया के खिलाड़ी भी ताली बजाने से पीछे नहीं हटे। दरअसल, मैच के दौरान नेहरा जी ने अपनी जबरदस्त फील्डिंग का मुजाहिरा पेश करते हुए सभी को हैरान कर दिया।
मुकाबले के 16वें ओवर में युजवेंद्र चहल की चौथी गेंद पर टिम साउदी ने फाइन लेग की तरफ एक शॉट लगाया। नेहरा भागते हुए गेंद को अपने पैरों से रोका और फिर उछालकर हाथ से थ्रो किया। नेहरा जी के इस अंदाज को देखकर विराट कोहली मुस्कुराते हुए ताली बजाने लगे। साथ ही पूरा स्टेडियम ने आशीष नेहरा के इस फील्डिंग का अभिवादन किया।
How’s that for footy skills from our very own Nehraji? What do you make of that @YUVSTRONG12 😉 #INDvNZ pic.twitter.com/YaTeJk5d0t
— BCCI (@BCCI) November 1, 2017
आपको बता दें, आशीष नेहरा ने कल 4 ओवर में 29 रन खर्च किए। हालांकि, वह विकेट हासिल करने में नाकामयाब रहे। मैच के बाद विराट कोहली और शिखर धवन ने नेहरा को अपने कंधे पर बैठाकर मैदान के चक्कर लगाए। सभी खिलाड़ियों ने नेहरा के साथ तस्वीर खिंचवाई। मैच से पहले महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली ने नेहरा को याद के तौर पर एक ट्रॉफी भेंट की थी।
VIDEO: Ashish Nehra given a memento by the team for his remarkable contribution to Indian cricket #TeamIndiahttps://t.co/3itQO1Ov5u pic.twitter.com/orHnyu3eUB
— BCCI (@BCCI) November 1, 2017
आखिरी मैच के समय नेहरा का पूरा परिवार दिल्ली के फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में मौजूद था। उनके साथी और भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान भी कॉरपोरेट बॉक्स में मौजूद थे।