ऑस्ट्रेलिया की ओर से 451 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किए जाने के बाद बैकफुट पर नजर आ रही टीम इंडिया ने रांची टेस्ट में अच्छी वापसी की है। हालांकि लंच से ठीक पहले मुरली विजय का विकेट गिरने से ऑस्ट्रेलिया को दबाव में लाने का मौका गंवा दिया। भारत ने मैच के तीसरे दिन लंच तक दो विकेट के नुकसान पर 193 रन बना लिए हैं। क्रीज पर अभी चेतेश्वर पुजारा (40 नाबाद) जमे हैं। पुजारा और विजय के बीच दूसरे विकेट के लिए 102 रन की बेहतरीन साझेदारी हुई। लंच में 5 मिनट का ही समय बचा था कि मुरली विजय (82) ओकीफ की गेंद पर लंबा हिट लगाने की कोशिश में स्टम्प हो गए। उनके आउट होते ही अंपायर ने लंच घोषित कर दिया।
अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि लंच के बाद कप्तान विराट कोहली नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे कि नहीं? चोटिल कोहली ड्रेसिंग रूम में पैड पहनकर बैठे थे, जिससे भारतीय फैन्स को उम्मीद है कि वो अपने निर्धारित क्रम पर ही बल्लेबाजी करेंगे। भारत अब ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के स्कोर से 258 रन पीछे है, जबकि उसके नौ विकेट अभी शेष हैं।
भारत ने मैच के दूसरे दिन लोकेश राहुल (67) का एकमात्र विकेट गंवाया था। राहुल के अर्धशतक की मदद से पहले दिन भारत ने 120 रन बना लिए थे। तीसरे दिन पुजारा-विजय ने इससे आगे पारी बढ़ाई। विजय ने 129 गेंद पर अपना पचासा पूरा किया। उन्होंने कमजोर गेंदों पर रन बटोरने का मौका भी नहीं गंवाया। ओकीफ की गेंद पर विजय ने लॉन्ग ऑन पर लंबा छक्का भी ठोका। वहीं पुजारा ने भी एक छोर मजबूती से संभाले रखा।