विराट कोहली की कप्तानी में अभी तक एशिया महाद्वीप से बाहर भारत ने सिर्फ दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया है। जहां टीम सीरिज 2-1 से हार गई थी, जो विराट की कप्तानी टीम की पहली टेस्ट सीरीज हार मानी जाती है। इसी सिलसिले में आने वाले 9 महीने भारतीय क्रिकेट के लिए बेहद अहम साबित होने वाले हैं। टीम इंडिया को इस दौरान पहले इंग्लैंड उसके बाद ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। जो विराट की कप्तानी व मौजूदा भारतीय टीम के लिए किसी एसिड टेस्ट से कम नहीं है।
पहला T20: गाबा, 21 नवंबर
दूसारा T20: मेलबर्न, 23 नवंबर
तीसरा T20: सिडनी, 25 नवंबर
भारतीय पुरुष टीम का पूरा कार्यक्रम
पहला वनडे: सिडनी, 12 जनवरी
दूसरा वनडे: एडिलेड, 15 जनवरी
तीसरा वनडे: मेलबर्न, 18 जनवरी
भारतीय पुरुष टीम का पूरा कार्यक्रम
हालांकि एडिलेड में बीते तीन वर्षों से डे-नाइट टेस्ट मैच हो रहे हैं, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ जेम्स सदरलैंड ने कहा है कि अभी एडिलेड टेस्ट का टाइमिंग तय नहीं हुआ है। लेकिन सीरिज के दो महीने पहले इसका टाइमिंग डिसाइड कर लिया जायेगा। बीसीसीआई के साथ इस बाबत विचार-विमर्श जारी है।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस ब्लाकबस्टर दौरे के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है, जिसमें पहले 21 नवंबर 2018 से तीन टी-20 मैचों की सीरिज होगी। उसके बाद 6 दिसंबर 2018 से एडिलेड में चार टेस्ट मैचों की सीरिज का पहला मुकाबला होगा। जबकि टेस्ट सीरिज का चौथा मैच सिडनी में 3 जनवरी 2019 में होगा।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
दिलचस्प बात ये है कि इस बार बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच मेलबर्न में 25 के बजाय 26 दिसंबर 2018 से खेला जायेगा। इसके अलावा पहला टेस्ट मैच डे-नाइट होगा ये नहीं इस पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है। क्योंकि भारतीय टीम ने अभी तक एक भी डे-नाइट टेस्ट मैच नहीं खेले हैं। खबरों के मुताबिक भारत और वेस्टइंडीज अक्टूबर में एक डे-नाइट टेस्ट मैच खेलने पर सहमत हुए हैं। जिसके बाद ही भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ डे नाइट टेस्ट मैच खेलने पर विचार करेगी।
डे-नाइट टेस्ट मैच
पहला टेस्टः एडिलेड ओवल, 6-10 दिसंबर
दूसरा टेस्ट : पर्थ, 14-18 दिसंबर
तीसरा टेस्ट : मेलबर्न, 26-30 दिसंबर
चौथा टेस्ट : सिडनी, 3-7 जनवरी
भारतीय पुरुष टीम का पूरा कार्यक्रम