पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन बारिश ने खलल डाला जिस वजह से दिन में सिर्फ 50.3 ओवर का ही खेल हो पाया। लेकिन इस बीच आज पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज अज़हर अली ने शानदार शतक जड़ कर पाकिस्तानी पारी को संभाला. दिन का खेल जब बारिश की वजह से रुका तो उस समय टीम का स्कोर 101.2 ओवरों में 310/6 था। क्रीज़ पर अजहर अली 139 और मोहम्मद आमिर 28 रन बनाकर मौजूद थे। अपना 56वां टेस्ट खेल रहे अजहर के करियर का यह 12वां और आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा शतक है.
पाकिस्तान की ओर से असद शफीक ने 50 रनों की पारी खेली। आपको पता दें कल भी बारिश की वजह से दिन का पूरा खेल नहीं हो पाया था। कल 50.5 ओवरों का खेल हुआ था। आज सुबह पाकिस्तान ने पहले सत्र में एक भी विकेट नहीं गंवाया. अजहर और असद शाफिक ने सुबह के सत्र में आस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को सफलता से दूर रखा. शाफिक हालांकि दूसरे सत्र में अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद जैकसन बर्ड की गेंद पर कप्तान स्टीवन स्मिथ को स्लिप में पारी का तीसरा कैच दे बैठे जिससे अजहर के साथ उनकी 115 रन की साझेदारी का भी अंत हुआ. उन्होंने अपने 18वें टेस्ट शतक के दौरान 123 गेंद का सामना करते हुए तीन चौके मारे।