पाकिस्तान के युवा उदीयमान बल्लेबाज़ बाबर आज़म ने विराट कोहली के बारे में बड़ी बात कही है। विराट कोहली से अपनी तुलना को बाबर आजम ने गलत बताया है। उनके मुताबिक, कोहली दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाज़ हैं। दरअसल, पाकिस्तान के कोच मिकी ऑर्थर ने बाबर की तुलना भारतीय कप्तान से की थी। ऑर्थर ने अपने एक बयान में कहा था, “जिस उम्र में बाबर अभी बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे है, वह इस उम्र में भी कोहली की तरह बल्लेबाज़ी करते हैं। ‘
वहीं, हाल ही में एक स्पोर्ट्स वेबसाइट को दिए गए इंटरव्यू में बाबर ने कहा, “ये कोच मिकी आर्थर की निजी राय है। लेकिन कोहली के साथ उनकी तुलना करना ठीक नही है। शायद शुरूआती करियर के मेरे आंकड़े कोहली के साथ मिलते हों लेकिन वह विश्व के नंबर एक और सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ हैं। उनकी तरह बनने के लिए मुझे आला दर्जे का उम्दा प्रदर्शन करना होगा।”
अपने फेवरेट बल्लेबाज के बारे में पूछे जाने पर बाबर ने एबी डीविलियर्स को अपना आदर्श बताया। दाएं हाथ के बल्लेबाज़ बाबर आज़म ने कहा, ”मैं क्रिकेट के शुरूआती दिनों से एबी डीविलियर्स की बल्लेबाज़ी देखना पसंद करता था। मैं उनकी तरह खेलने की कोशिश करता था। लेकिन मौजूदा समय में मैं विराट कोहली और हाशिम अमला की बल्लेबाज़ी देखना पसंद करता हूं।
आपको बता दें, बाबर आज़म ने इस साल जबरदस्त प्रदर्शन किया है। बाबर ने कुल 18 वनडे मैच खेले जिसमें उन्होंने चार शतकों की मदद से 872 रन बनाए। वहीं, उनकी वनडे करियर की बात करें तो, बाबर ने अब तक सिर्फ 36 एकदिवसीय मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 7 शतकों की मदद से 1758 रन बनाए।