बांग्लादेश ने अपने ऐतिहासिक 100वें टेस्ट में श्रीलंका को 4 विकेट से हराकर नया इतिहास रच दिया है। बांग्लादेश एशिया की दूसरी और अब तक की चौथी टीम बन गई है जिसने अपने 100वें टेस्ट में जीत दर्ज की। इससे पहले एशियाई देशों में सिर्फ पाकिस्तान ने ही अपने 100वें टेस्ट में जीत दर्ज कर पाया था। इन दोनों के अलावा 100वें टेस्ट में जीत सिर्फ ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज ने दर्ज की थी।
सीरीज के दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश के सामने 191 रन का लक्ष्य था जिसे उसने मैच के अंतिम दिन 6 विकेट खोकर हासिल कर ली। 22 रन पर दो विकेट खोने के बाद बांग्लादेश के लिए तमीम इकबाल ने 82 रन की मैच जिताऊ पारी खेली। तीसरे विकेट के लिए तमीम को सब्बीर रहमान (41) के रूप में बेहतरीन जोड़ीदार मिला और दोनों ने 109 रन की साझेदारी कर मैच को जीत की ओर मोड़ दिया। हालांकि इसके बाद बांग्लादेश ने तीन और विकेट गंवाए लेकिन कप्तान मुशफिकुर रहीम नाबाद 22 रन की पारी खेल एक छोर पर डटे रहे।
इससे पहले मैच के अंतिम दिन श्रीलंका के दिलरुआन परेरा ने टेस्ट क्रिकेट में अपना चौथा अर्द्धशतक लगा तक टीम को संकट से बाहर निकाला और लकमल के साथ मिलकर बांग्लादेश के सामने 191 रन का लक्ष्य रखने में सफल रहे। बांग्लादेश की ओर से तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहिम ने 3 और शाकिब अल हसन ने 4 विकेट झटके।
संक्षिप्त स्कोर:
बांग्लादेश (पहले पारी:- शाकिब अल हसन 116, मोसद्दीक हुसैन 75; रंगाना हेराथ 4/82; दूसरा पारीः तमीम इकबाल 82, सब्बीर रहमान 42; दिलरुवन परेरा 3/50) ने श्रीलंका को 4 विकेट से हराया। श्रीलंका पहला पारी:- दिनेश चांडीमल 138, सुरंगा लकमल 35, मेहेदी हसन मिरज 3/90, दूसरी पारी: दीमथ करुर्तेत्ने 126, दिलरुवन परेरा 50, शाकिब अल हसन 4/74)