चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारत दौरे पर आ रही ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच डेरेन लीमैन गेंदबाजों से ज्यादा अपने बल्लेबाजों को लेकर परेशान हैं। लीमेन ने कहा,‘‘आपको सब कुछ सही करना होगा। काफी रणनीति बनानी होगी।’’ उन्होंने कहा,‘‘ हर कैच लपकना होगा । दबाव बनाना जरूरी है। इंग्लैंड ने अच्छा खेला लेकिन फिर भी 4-0 से हार गई। हमें बड़े स्कोर बनाने होंगे। हमारे पास ऐसे स्पिनर हैं जो 20 विकेट ले सकते हैं और रिवर्स स्विंग के माहिर तेज गेंदबाज हैं। हमें 20 विकेट लेने की चिंता नहीं है लेकिन बड़ा स्कोर बनाना जरूरी है।’’
डेमियन मार्टिन के दो शतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने 2004 के दौरे पर भारत को 2-1 से हराया था। इससे पहले मैथ्यू हेडन ने 2001 की सीरीज में 549 रन बनाये थे जिसमें ऑस्ट्रेलिया 2-1 से हार गया था। लीमैन ने कहा,‘‘ ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिये सबसे अच्छी बात यह है कि हमारे खिलाड़ी दबाव में अच्छा प्रदर्शन करते हैं। कोई खिलाड़ी हेडन या मार्टिन की तरह अचानक इस सीरीज में चमकेगा। यदि ऐसा हुआ तो हम बड़ा स्कोर बना सकेंगे।’’
उन्होंने कहा कि भारत दौरे की तैयारी के लिये टीम भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन का वीडियो विश्लेषण कर रही है। उन्होंने कहा,‘‘हम वीडियो विश्लेषण कर रहे हैं। हमें पांच दिन तक आक्रामक क्रिकेट खेलनी होगी। कोई भी विदेश दौरा कठिन होता है। हमारे लिये उपमहाद्वीप के दौरे ऐसी चुनौती है जो हमें रास आती है।’’ भारतीय कप्तान विराट कोहली का विकेट कैसे लेंगे, यह पूछने पर उन्होंने कहा,‘‘ अच्छी गेंदबाजी करके और कुछ तकदीर का साथ मिलने से। वह बेहतरीन खिलाड़ी है और हमें उसके खिलाफ खास रणनीति बनानी होगी।’’