टीम इंडिया को अपने अगले दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया जाना है। इस दौरे से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) से टीम इंडिया के खाने के मेन्यू से बीफ को हटाने की सिफारिश की है।
अहमदाबाद मिरर की खबर के मुताबिक करीब दो हफ्ते पहले बीसीसीआई की दो लोगों की टीम दौरे की तैयारियों के मद्देनज़र ऑस्ट्रेलिया गई थी जहां उन्होंने टीम इंडिया के मेन्यू से बीफ हटाने का आग्रह किया है।
बीसीसीआई के निरीक्षण दल ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से इस बात की भी सिफारिश की है कि दौरे के दौरान टीम इंडिया के मेन्यू में ज़्यादा से ज़्यादा शाकाहारी भोजन परोसा जाए। इसके साथ ही इस बात का भी अनुरोध किया गया है कि टीम के मेन्यू में पर्याप्त फल और भारतीय डिश के विकल्प दिए जाए।
इस बाबत सूत्रों के हवाले से अहमदाबाद मिरर ने लिखा है, “खिलाड़ी अक्सर ऑस्ट्रेलिया में भोजन को लेकर शिकायत करते हैं। टीम में कुछ शाकाहारी हैं, जो वास्तव में मैदान पर संघर्ष करते हैं। निरीक्षण टीम ने ऑस्ट्रेलिया में एक भारतीय रेस्तरां में देख रखा है, जो भारतीय खिलाड़ियों के लिए ‘करी’ बनाएगा।
गौरतलब है कि हाल ही में अगस्त में भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे पर लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन बीसीसीआई के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से टीम इंडिया के लंच के मेन्यू का ट्वीट किया गया था। इसमें एक डिश थी जिसका नाम ‘ब्रेज़्ड बीफ पास्ता’ था। इसके बाद सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर काफी बवाल मचा था कि टीम इंडिया के मेन्यू में बीफ शामिल किया गया है।
A well earned Lunch for #TeamIndia.
You prefer? #ENGvIND pic.twitter.com/QFqcJyjB5J
— BCCI (@BCCI) August 11, 2018
इस घटना के बाद से ही बीसीसीआई अब टीम इंडिया के मेन्यू को लेकर काफी सतर्क हो गया है। शायद यही वजह है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को पहले से ही इस बात की जानकरी दे दी गई है कि भारतीय टीम के मेन्यू में बीफ शामिल नहीं किया जाए।
आपको बता दें 21 नवंबर से 18 जनवरी तक टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3 टी-20, 4 टेस्ट और 3 वनडे मुकाबले खेलने हैं।