कटक वनडे में हार के साथ भारत के खिलाफ वनडे सीरीज गंवाने वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम को मैच के बाद आईसीसी की तरफ से बड़ा झटका लगा। आईसीसी ने कटक वनडे में स्लो ओवर रेट के कारण टीम पर जुर्माना लगाया है। इस मैच में भारत ने इंग्लैंड को 15 रनों से हराया था। आईसीसी ने अपने एक बयान में कहा, ” स्लो ओवर रेट के कारण आईसीसी आचार संहिता के आर्टिकल 2.5.1 के अनुसार टीम के खिलाड़ियों पर उनकी मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगा है। इस जुर्माने के तहत टीम के कप्तान को दोगुना रकम यानी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगा है। भारत और इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले दोनों वनडे जीतकर टीम इंडिया पहले ही सीरीज जीत चुकी है।
