रणजी ट्रॉफी के फाइनल से पहले इंदौर के होल्कर स्टेडियम की पिच ने दोनों टीमों की टेंशन कुछ कम कर दी है। रविवार को इंदौर पहुंच गुजरात के कप्तान पार्थिव पटेल औऱ मुंबई के खिलाड़ियों ने पिच का मुआयना किया और वे काफी संतुष्ट दिखे। रणजी फाइनल उसी पिच पर होना है, जहां भारत-न्यूजीलैण्ड वनडे हुआ था। ऐसे में उम्मीद है कि इस विकेट से बॉलर्स और बैट्समैन दोनों को मदद मिलेगी। हालांकि ओस की संभावना के बीच टॉस का रोल भी अहम होगा। इंदौर में 61 साल बाद रणजी फाइनल हो रहा है।
