भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार फिरोजशाह कोटला में पहले टी-20 मैच के दौरान एक विकेट लेकर अपने 150 इंटरनेशनल विकेट पूरे किए। भुवनेश्वर ये कारनामा करने वाले उत्तर प्रदेश के दूसरे गेंदबाज हैं। उन्होंने टेस्ट, वनडे और टी-20 इंटरनेशनल में अब तक कुल 117 मैच खेलते हुए 150 विकेट लिए हैं।
दिसंबर 2012 में इंटरनेशनल करियर का आगाज करने वाले भुवनेश्वर कुमार ने 18 टेस्ट मैचों में 29.88 के औसत से 45 और 78 वनडे मैचों में 36.82 के औसत से 85 विकेट लिए है। इसके अलावा टी-20 इंटरनेशनल के 21 मैचों में भुवी 20 विकेट झटक चुके हैं। मोहम्मद शमी के बाद वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 150 विकेट लेने वाले उत्तर प्रदेश के दूसरे मध्यम तेज गेंदबाज हैं।
वहीं मोहम्मद शमी ने इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फार्मेंट में 185 विकेट लिए हैं। उन्होंने टेस्ट में 86, वनडे में 91 व टी-20 इंटरनेशनल में आठ विकेट लिए हैं। यूपी के ही आरपी सिंह टीम इंडिया की तरफ से खेलते हुए 124 विकेट और प्रवीण कुमार 112 विकेट ले चुके हैं।
उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर के रहने वाले सबसे पहली बार भुवनेश्वर चर्चा में तब आए जब उन्होने 19 साल की उम्र में सचिन तेंदुलकर को भारतीय घरेलू क्रिकेट में पहली बार शून्य पर आउट किया। भुवनेश्वर की क्रिकेट समझ उनकी बल्लेबाज़ी में भी दिखती है जब 2012-13 में दलीप ट्रोफी के सेमीफाइनल में नंबर 8 पर बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होने 128 रन की पारी खेली, और इसके ठीक बाद उनका टीम में चयन हो गया।
बल्लेबाजी में भी भुवी कई बार अपने आप को साबित कर चुके हैं। उन्होनें नंबर 10 पर बल्लेबाज़ी करते हुए अपने पदार्पण मैच में सबसे ज़्यादा गेंद (97) खेलने का रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले ये रिकॉर्ड़ रवि शास्त्री के नाम था जिन्होने अपने पहले मैच में 54 गेंदें खेली थी। अपने टेस्ट पदार्पण में भुवनेश्वर ने 97 गेंदों में 38 रन बनाए।