आईपीएल के 11वें सीजन में चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है। सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज बिली स्टानलेक चोट के कारण बाकी बचे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। फ्रेंचाइजी ने मंगलवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी।
बयान के मुताबिक, “सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज बिली स्टानलेक आईपीएल के 11वें सीजन के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के ऑर्थोपेडिक विशेषज्ञों ने बिली स्टानलेक को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में लगी चोट के बाद आराम करने की सलाह दी है।”
बिली स्टानलेक
बयान में आगे कहा गया, “फील्डिंग के दौरान स्टानलेक की उंगली में फ्रैक्चर हो गया। इसे ठीक करने के लिए सर्जरी की जरूरत है ताकि वह अपनी पुरानी स्थिति में वापस आ सकें।” स्टानलेक ने सीजन में चार मैच में 8.12 की इकॉनमी के साथ 5 विकेट झटके हैं।
बिली स्टानलेक
सनराइजर्स हैदराबाद ट्वीट कर लिखा, “बिली स्टानलेक उंगली में फ्रैक्चर की वजह से आईपीएल के 11वें सीजन के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए हैं। हम उनके जल्द ठीक होने की कामना करते हैं।”
सनराइजर्स हैदराबाद
गौरतलब है कि आईपीएल का 11वां सीजन खेल के साथ-साथ चोटिल खिलाड़ियों की वजह से भी चर्च का विषय बना हुआ है। टूर्नामेंट में अब तक 10 से ज्यादा खिलाड़ी चोटिल हो चुके हैं, जिनमें कई खिलाड़ी टीम में वापसी कर चुके हैं जबकि कुछ खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। इसमें नया नाम सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज बिली स्टानलेक का भी जुड़ गया है।
बिली स्टानलेक
बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद के प्रमुख तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी पूरी तरह फिट नहीं है। भुवनेश्वर पीठ दर्द से परेशान है, जिसकी वजह से वह मुंबई इंडियंस के खिलाफ पिछले मैच में नहीं खेल पाए थे। उनकी जगह बासिल थम्पी को टीम में शामिल किया गया था।
भुवनेश्वर कुमा