1983 क्रिकेट विश्व कप पर बन रही फिल्म को लेकर अभिनेता रणवीर सिंह बेहद उत्सुक हैं। इस फिल्म में कपिल देव का किरदार रणवीर सिंह निभाएंगे। पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में रणवीर सिंह ने अपनी आने वाली फिल्म ’83’ और फुटबॉल के बारे में ढेर सारी बातें की।
रणवीर ने कहा, “इस तरह के महान खिलाड़ी की भूमिका निभाना काफी रोमांचक होगा। मैं इसे लेकर बेताब हूं लेकिन मेरे काम शुरू करने में अभी समय लगेगा। फिलहाल, मैं गली ब्वाय और ‘सिंबा’ की शूटिंग में व्यस्त हूं। साल 2018 के अंत में मैं 1983 फिल्म के लिए तैयारी शुरू करूंगा।”
अभी हाल ही में रणवीर सिंह को फुटबॉल की बड़ी जिम्मेदारी मिली है। उन्हें इंग्लिश प्रीमियर लीग का पहला भारतीय ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है। इसके संदर्भ में बात करते हुए रणवीर ने कहा, ” मैं पिछले 17 साल से इसे देख रहा हूं। यह खेल के साथ मेरा पहला और एकमात्र जुड़ाव है और मैं भारत में प्रीमियर लीग का पहला ब्रांड दूत बनने को लेकर रोमांचित हूं। मैं प्रीमियर लीग के साथ काफी करीब से काम कर रहा हूं, मैं सुझाव दूंगा कि हम ऐसा क्या कर सकते हैं कि भारत में हमारे युवा प्रशंसकों के लिए यह काफी रोमांचक हो।”

इंग्लैंड दौरे के दौरान रणवीर ने अपने फेवरेट क्लब आर्सेनल के कई दिग्गज खिलाड़ियों से मुलाक़ात की। इस दौरान उन्होंने ढेर सारी तस्वीरें भी खिंचवाई। थियेरी हेनरी से मुलाकात का जिक्र करते हुए रणवीर ने कहा, ‘‘अपने बचपन के हीरो थियेरी हेनरी से मिलने का अनुभव यादगार रहा। मुझे याद है कि वह काफी अच्छी तरह से मुझसे मिले। वह आर्सेनल के महान खिलाड़ी है और मेरे लिए सच्चा हीरो है। इतने बड़े खिलाड़ी होने के बावजूद वह काफी मृदुभाषी है। उसने प्रशंसक और सेलिब्रिटी के बीच बातचीत का मेरा नजरिया बदला। उस दिन से मैंने कभी ऑटोग्राफ और सेल्फी से इनकार नहीं किया। उनसे काफी कुछ सीखा जा सकता है।”
