अपने ट्वीट की वजह से सुर्खियों में बने रहने वाले दिग्गज क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के जन्मदिन पर आज कई खिलाड़ियों ने उन्हीं के अंदाज में मुबारकबाद दी है। लेकिन इनमें से सचिन तेंदुलकर का मुबारकबाद बेहद ख़ास है। उन्होंने सहवाग को जन्मदिन मुबारकबाद तो दी है लेकिन सारे शब्द उल्टे हैं। उन्होंने ट्विटर पर सहवाग और अपनी एक तस्वीर डालते हुए लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो वीरू! नए साल के लिए बेहतरीन शुरुआत करो। मैंने तुम्हें जब भी फील्ड पर कोई सलाह दी, तुमने हमेशा उसका उल्टा ही किया। तो इस बार मेरी ओर से भी कुछ ऐसा ही। इस ट्वीट में सचिन ने एक हंसता हुए स्माइली भी बनाया है।”
.ǝɯ ɯoɹɟ ǝuo s,ǝɹǝɥ os ˙ pןǝıɟ uo noʎ pןoʇ ǝʌɐɥ ı ʇɐɥʍ ɟo ɐʇןn ǝuop sʎɐʍןɐ ǝʌ,noʎ ˙ɹɐǝʎ ʍǝu ǝɥʇ oʇ ʇɹɐʇs ʇɐǝɹƃ ɐ ǝʌɐɥ ¡nɹıʌ ‘ʎɐpɥʇɹıq ʎddɐɥ pic.twitter.com/L1XTzhzoiU
— sachin tendulkar (@sachin_rt) October 20, 2017
इस पर वीरेंद्र सहवाग ने भी सचिन का आभार जताते हुए लिखा, “थैंक यू गॉड जी। ऊपरवाला सब देख रहा है, ये तो सुना था, पर आज समझ आया, वो नीचे वालों के लिए लिखता कैसा है।”
Thank you God ji Uparwala sab dekh raha hai, yeh to suna tha, par aaj samajh aaya, woh neeche waalon ke liye likhta kaise hai ! https://t.co/stdodewNuJ
— Virender Sehwag (@virendersehwag) October 20, 2017
सहवाग के आज 39 वर्ष पूरे होने पर देश के नामी बॉक्सर विजेंदर सिंह ने ठेठ हरियाणवी अंदाज में बधाई दी है। विजेंदर सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ” तने खेलना छोड़ दिया हमने देखना छोड़ दिया, न वो भी जमाना था जिब भाई की बैंटिंग ट्रैक्टर की बैटरी धरके देखा करते थे। हैप्पी बर्थडे वीरेंद्र सहवाग।”
तने खेलना छोड़ दिया हमने देखना छोड़ दिया ना वो भी जमाना था जिब भाई की बैटिंग ट्रैक्टर की बैटरी धरके देखा करते
HappyBirthday @virendersehwag pic.twitter.com/VQLLEg2W9M— Vijender Singh (@boxervijender) October 20, 2017
इसका मतलब ये हुआ कि जब से आपने खेलना छोड़ा है, तब से हमने क्रिकेट देखना छोड़ दिया। एक वो जमाना था जब वीरू भाई की बैटिंग देखने के लिए हम ट्रैक्टर की बैटरी निकाल लेते थे। इस मजेदार ट्वीट पर सहवाग ने विजेंदर सिंह का शुक्रिया अदा किया।
हा हा ! बहुत धन्यवाद विजेंदर भाई ! https://t.co/ZM0LgR9Tgv
— Virender Sehwag (@virendersehwag) October 20, 2017
टीम इंडिया के विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने भी सहवाग को मुबारकबाद दी और लिखा, “आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं , वीरू पा।
Many happy returns of the day virupa..keep shining…#legend @virendersehwag pic.twitter.com/aikuXgbsHd
— parthiv patel (@parthiv9) October 20, 2017
इस पर सहवाग ने रीट्वीट करते हुए पार्थिव को छोटा चेतन बुलाते हुए धन्यवाद कहा।
Thank you dearest Chota Chetan ! https://t.co/i9P2Q8UXyj
— Virender Sehwag (@virendersehwag) October 20, 2017
इसके अलावा टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने शुभकामनाएं देते हुए लिखा, ” जन्मदिन मुबारक। निडर का असली मतलब सिखाने के लिए आपका धन्यवाद। काश कि आपका तिहरा शतक मैं दूसरी छोर से देख पाता।
Happy bday @virendersehwag Thanks for teaching us the meaning of the word Fearless!Wish I could have seen one 300 from the non strikers end!
— ajinkyarahane88 (@ajinkyarahane88) October 20, 2017
इस पर सहवाग ने जवाब में लिखा, ” थैंक यू अजिंक्य। मैं आशा करता हूं कि काश तुम तिहरा शतक लगाओ और मैं उस वक्त कमेंट्री करूं।
Thank you very much Ajinkya ! I wish and hope that you yourself score one and I watch from the commentary box ! https://t.co/bKiQNe8OBV
— Virender Sehwag (@virendersehwag) October 20, 2017
हर्षा भोगले ने भी सहवाग के अंदाज में ही ट्वीट करते हुए लिखा, ” क्रिकेट में फर्स्ट इनिंग के बादशाह और जिंदगी में सेकंड इनिंग के शहंशाह को जन्मदिन मुबारक।
Thank you very much for your kind wishes Harsha ji ! https://t.co/IzeMzewTuP
— Virender Sehwag (@virendersehwag) October 20, 2017